उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

वीर चंद्र सिंह गढ़वाली की पुण्यतिथि पर 'गढ़वाल मैराथन' का आयोजन

पेशावर कांड के महानायक वीर चंद्र सिंह गढ़वाली के 40वीं पुण्यतिथि के मौके पर नगर में गढ़वाल मैराथन का आयोजन किया गया. इस मैराथन में 2000 से भी अधिक युवाओं ने भाग लिया. साथ ही इस अवसर पर धावकों ने नशा मुक्ति व सिंगल यूज़ प्लास्टिक का प्रयोग ना करने की शपथ भी ली.

'गढ़वाल मैराथन' का आयोजन

By

Published : Oct 1, 2019, 8:54 PM IST

कोटद्वार: पेशावर कांड के महानायक वीर चंद्र सिंह गढ़वाली के 40वीं पुण्यतिथि के मौके पर नगर में गढ़वाल मैराथन का आयोजन किया गया. इस मैराथन में 2000 से भी अधिक युवाओं ने भाग लिया. साथ ही इस अवसर पर धावकों ने नशा मुक्ति व सिंगल यूज़ प्लास्टिक का प्रयोग ना करने की शपथ भी ली.

'गढ़वाल मैराथन' का आयोजन.

बता दें कि पेशावर कांड के नायक वीर चंद्र सिंह गढ़वाली की पुण्यतिथि पर नगर में गढ़वाल मैराथन का आयोजन किया गया था. इस मैराथन को गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

ये भी पढ़ेंःVIDEO: बाढ़ की वजह से छत पर फंसे हैं दंपत्ति, 8 दिन से भूखे-प्यासे कर रहे मदद का इंतजार

वहीं, इस मैराथन में उत्तराखंड के दूर-दराज इलाकों के साथ-साथ अन्य राज्यों के युवक-युवतियों ने भी भाग लिया. इस अवसर पर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे. जबकि, सभी चौराहों पर भारी पुलिसबल तैनात किया गया था. ताकि मैराथन में भाग लेने वाले धावकों को किसी तरह की परेशानी ना हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details