कोटद्वार:पेशावर कांड के महानायक वीर चंद्र सिंह गढ़वाली के 40वीं पुण्यतिथि पर गढ़वाल मैराथन का आयोजन किया जाएगा. यह आयोजन कोटद्वार में 1 अक्टूबर को होने जा रहा है. मैराथन का मुख्य उद्देश्य है. गढ़वाल दौड़ेगा तो उत्तराखंड दौड़ेगा और उत्तराखंड दौड़ेगा का तो देश दौड़ेगा.
बता दें, हाफ मैराथन के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन राजिट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. मैराथन में शामिल होने के लिए अभी तक एक हजार से ज्यादा प्रतिभाओं ने ऑनलाइन आवेदन किया है. इस मैराथन में उत्तराखंड के अलावा उत्तर प्रदेश, दिल्ली सहित उत्तरभारत के कई राज्यों के प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं. कार्यक्रम में गढ़वाल सांसद समेत पौड़ी जिले के सभी मंत्री और विधायक भी मौजूद रहेंगे.
पढ़ें- गड्ढे दे रहे हादसों को दावत, प्रशासन की लापरवाही लोगों पर पड़ रही भारी
वीर चंद्र सिंह गढ़वाली उत्थान सेवा समिति के अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह बिष्ट गढ़वाली और राज गौरव नौटियाल ने बताया कि समिति की ओर से इस कार्यक्रम का आयोजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान और फिट इंडिया कार्यक्रम से प्रेरणा लेते हुए किया जा रहा है. कार्यक्रम का आयोजन मॉडल मांटेसरी पब्लिक स्कूल और प्रेक्षाग्रह से शुरू किया जाएगा. इसके साथ ही इस कार्यक्रम में नशामुक्त उत्तराखंड और फिट इंडिया का संकल्प लिया जाएगा.