उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

वीर चंद्र सिंह गढ़वाली की पुण्यतिथि पर होगा 'गढ़वाल मैराथन' का आयोजन - हाफ मैराथन

वीर चंद्र सिंह गढ़वाली की पुण्यतिथि पर कोटद्वार में 1 अक्टूबर को गढ़वाल मैराथन होने जा रही है. इस मैराथन का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड को नशा मुक्त कराना है. वहीं, मैराथन के लिए पुलिस ने भी सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए हैं.

कोटद्वार

By

Published : Sep 29, 2019, 2:14 PM IST

Updated : Sep 29, 2019, 2:54 PM IST

कोटद्वार:पेशावर कांड के महानायक वीर चंद्र सिंह गढ़वाली के 40वीं पुण्यतिथि पर गढ़वाल मैराथन का आयोजन किया जाएगा. यह आयोजन कोटद्वार में 1 अक्टूबर को होने जा रहा है. मैराथन का मुख्य उद्देश्य है. गढ़वाल दौड़ेगा तो उत्तराखंड दौड़ेगा और उत्तराखंड दौड़ेगा का तो देश दौड़ेगा.

वीर चंद्र सिंह गढ़वाली की पुण्यतिथि पर मैराथन का आयोजन.

बता दें, हाफ मैराथन के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन राजिट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. मैराथन में शामिल होने के लिए अभी तक एक हजार से ज्यादा प्रतिभाओं ने ऑनलाइन आवेदन किया है. इस मैराथन में उत्तराखंड के अलावा उत्तर प्रदेश, दिल्ली सहित उत्तरभारत के कई राज्यों के प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं. कार्यक्रम में गढ़वाल सांसद समेत पौड़ी जिले के सभी मंत्री और विधायक भी मौजूद रहेंगे.

पढ़ें- गड्ढे दे रहे हादसों को दावत, प्रशासन की लापरवाही लोगों पर पड़ रही भारी

वीर चंद्र सिंह गढ़वाली उत्थान सेवा समिति के अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह बिष्ट गढ़वाली और राज गौरव नौटियाल ने बताया कि समिति की ओर से इस कार्यक्रम का आयोजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान और फिट इंडिया कार्यक्रम से प्रेरणा लेते हुए किया जा रहा है. कार्यक्रम का आयोजन मॉडल मांटेसरी पब्लिक स्कूल और प्रेक्षाग्रह से शुरू किया जाएगा. इसके साथ ही इस कार्यक्रम में नशामुक्त उत्तराखंड और फिट इंडिया का संकल्प लिया जाएगा.

रूट डायवर्जन की व्यवस्था

कोटद्वार सीओ जोधराम जोशी ने बताया कि हाफ मैराथन के दौरान प्रशासन की ओर से विशेष व्यवस्था की गई है. कुछ प्वाइंट को चिन्हित किया गया है. मैराथन शुरू होने पर NH-534 पर भी सुबह 8:00 बजे से लेकर 11:00 बजे तक यातायात में बाधित रहेगा. इसलिए स्थानीय निवासियों और बाहरी लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा.

उन्होंने बताया कि रोड प्लान और सुरक्षा की दृष्टि से सभी तैयारी कर ली गई है. सुरक्षा के लिए अन्य जगह से भी फोर्स की मांग की गई है. जब बहुत जरूरी होगा तभी ट्रैफिक को रोका जाएगा. पुलिस के द्वारा ट्रैफिक प्लान इस तरीके से बनाया गया है कि जिससे कि बाहरी क्षेत्रों से आने वाले लोगों को कोटद्वार में किसी भी प्रकार से दिक्कत का सामना न करना पड़े.

कहां-कहां होगी परेशानी

  • नजीबाबाद चौराह से मोटाढांग के बीच.
  • NH-534 पर बेस चिकित्सालय के पास से कौड़िया चेक पोस्ट तक.
Last Updated : Sep 29, 2019, 2:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details