उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गढ़वाल मंडल आयुक्त ने ली जिलाधिकारियों की बैठक, साहसिक खेलों को बढ़ावा देने के निर्देश

गढ़वाल मंडल आयुक्त रविनाथ रमन ने समस्त जिलाधिकारियों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक ली. इस दौरान उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया.

गढ़वाल मंडल आयुक्त बैठक
गढ़वाल मंडल आयुक्त बैठक

By

Published : Nov 22, 2020, 7:11 AM IST

श्रीनगर: गढ़वाल मंडल आयुक्त रविनाथ रमन ने गढ़वाल मंडल के समस्त जिलाधिकारियों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक ली. इस दौरान उन्होंने जिले से जुड़ी योजना, राज्य योजना, केन्द्र पोषित योजनाओं की समीक्षा बैठक ली. साथ ही गढ़वाल कमिश्नर ने कुछ विभागों द्वारा योजना के सापेक्ष अवमुक्त धनराशि पर अच्छी प्रगति न होने पर उन्हें फटकार लगाते हुए कड़ी नाराजगी व्यक्त की. उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कार्यों में तेजी नहीं लाई गई तो अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

बैठक के दौरान जिलाधिकारी देहरादून ने बताया कि विभाग द्वारा योजना को लेकर प्रस्ताव नहीं आ रहे हैं. जिसको लेकर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को स्पष्टीकरण भी जारी किये हैं. इसके साथ ही अधिकारियों का वेतन भी रोका जा रहा है. वहीं, जिलाधिकारी पौड़ी ने बताया कि दिसंबर माह तक अवमुक्त राशि खर्च कर दी जाएगी.

पढ़ें-ममता के आंचल से बच्चों को दूर कर रहीं मां, अपनाने को बढ़े कई हाथ

आयुक्त रविनाथ रमन ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि विभागों से धनराशि अवमुक्त करने हेतु प्रस्ताव लेना सुनिश्चित करें और एक सप्ताह के भीतर प्रस्ताव न आने पर कार्रवाई करें. उन्होंने शिक्षा विभाग कार्य प्रगति को लेकर भी कड़ी नारजगी जाहिर की. उद्यान एवं भेषज की समीक्षा के दौरान उन्होंने उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और टिहरी के जिलाधिकारियों को तेजी से कार्य करने के निर्देश दिए. साथ ही जिलाधिकारी को संबंधित अधिकारी के साथ बैठक कर कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए. पर्यटन और साहसिक पर्यटन के समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि पौड़ी जनपद के अलावा अन्य जनपद बेहतर कार्य नहीं कर रहे हैं. पौड़ी के तर्ज पर पर्यटन एवं साहसिक पर्यटन के क्षेत्र में कार्य करना सुनिश्चित करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details