उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गढ़वाल डीआईजी बनने के बाद पहली बार पौड़ी पहुंची नीरू गर्ग, पुलिसकर्मियों को दिए निर्देश - पौड़ी की खबरें

पुलिस उपमहानिरीक्षक नीरू गर्ग ने पौड़ी का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि पुलिस के व्यवहार में परिवर्तन लाना बहुत जरूरी है. ताकि आम जनमानस के साथ उनका व्यवहार सामान्य रहे.

pauri
पौड़ी पहुंची नीरू गर्ग

By

Published : Dec 30, 2020, 6:42 AM IST

Updated : Dec 30, 2020, 10:31 AM IST

पौड़ी: गढ़वाल रेंज की पुलिस उपमहानिरीक्षक नीरू गर्ग ने पौड़ी का दौरा किया. डीआईजी बनने के बाद वह पहली बार पौड़ी पहुंची. इस दौरान उन्होंने सभी थाना अध्यक्षों के साथ बैठक की. उन्होंने अपराधों पर लगाम लगाने और युवाओं में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने के निर्देश दिए.

डीआईजी गढ़वाल नीरू गर्ग ने कहा कि पुलिस के आवासीय भवनों के साथ-साथ उनके कार्यालयों की हालत भी काफी जर्जर हो गई है, जिनके सुधारीकरण के लिए जल्द कार्य किए जाएंगे. इसके साथ ही उन्होंने सभी पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया है कि वह अपने व्यवहार में बदलाव लाएं.

पौड़ी पहुंची गढ़वाल डीआईजी नीरू गर्ग

ये भी पढ़ें:खटीमा: सिंचाई नहरों के पुनरुद्धार एवं जीर्णोद्धार के लिए हुआ शिलान्यास

उन्होंने कहा कि पुलिस का व्यवहार एकदम सामान्य और सौम्य होना चाहिए. उत्तराखंड एक पर्यटन राज्य है और यहां पर देश-विदेश से पर्यटक घूमने पहुंचते हैं. इसलिए पर्यटकों के साथ-साथ आम जनमानस के साथ भी उनका व्यवहार सामान्य और सरल होना चाहिए. पुलिस को अपने स्तर पर अधिक से अधिक लोगों की मदद करनी चाहिए. ताकि पुलिस की छवि अच्छी हो सकें.

Last Updated : Dec 30, 2020, 10:31 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details