पौड़ीःगढ़वाल आयुक्त सुशील कुमार ने कार्यालयों से अधिकारियों के बिना अवकाश स्वीकृति के गायब रहने की शिकायतों का संज्ञान लिया है. उन्होंने अधिकारियों को अपनी कार्यप्रणाली सुधारने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने बिना अवकाश स्वीकृति के मुख्यालय न छोड़ने की भी सख्त हिदायत दी है. इतना ही नहीं अब बिना सूचना के कार्यालय से नदारद रहने पर कार्रवाई भी की जाएगी.
बता दें कि कुछ दिन पूर्व जिला मुख्यालय के विकास भवन में समाज कल्याण, जिला पंचायतीराज, प्रांतीय रक्षक दल अधिकारी समेत आधा दर्जन अधिकारी नदारद पाए गए. जिसके बाद अब गढ़वाल आयुक्त सुशील कुमार ने मामले का संज्ञान लेते हुए गढ़वाल मंडल के सभी जिलों के जिलाधिकारियों को सख्त निर्देश दिए है कि बिना सूचना के कतई मुख्यालय ने छोड़ें.
ये भी पढ़ेंःजिला पंचायत अध्यक्ष अब सीडीओ और एडीओ की लिखेंगे ACR, मंत्री सतपाल महाराज ने दिए अधिकार
उन्होंने कहा कि मंडल मुख्यालय पौड़ी के साथ ही अन्य जिलों से लगातार अधिकारियों की बिना कारणों से गायब रहने की शिकायतें मिल रही है. जिस पर संज्ञान लेते हुए उन्होंने अब गढ़वाल मंडल के सभी जिलाधिकारियों को निर्देश कर दिया है कि ऐसे अधिकारियों में सख्त कार्रवाई की जाए, जो बिना बताए अपने कार्यालयों से नदारद रहते हैं.
गढ़वाल आयुक्त सुशील कुमार (Garhwal Commissioner Sushil Kumar) ने कहा कि अधिकारियों के नदारद रहने से जनता को अपने काम करवाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. अब उन अधिकारियों पर नजर रखी जाएगी, जो बिना अवकाश के गायब रहते हैं. उनके खिलाफ कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP