उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय में 1 नवम्बर से शुरू होगा नया शैक्षणिक सत्र, UGC ने जारी की गाइडलाइन

यूजीसी ने गढ़वाल विश्वविद्यालय को एक नवंबर से शैक्षणिक सत्र 2020-21 की कक्षाएं शुरू करने के लिए गाइडलाइन जारी कर दी है.यूजीसी ने 31 अक्तूबर तक प्रवेश प्रक्रिया संपन्न कर एक नवंबर से कक्षाएं शुरू करने को कहा है. यूजीसी की ओर से जारी गाइडलाइन के अनुसार आठ मार्च से 26 मार्च 2021 तक विवि को परीक्षाएं करानी होंगी.

garhwal-central-university-new-education-session-will-start-from-1-november
गढ़वाल केंद्रीय विवि. में 1 नवम्बर से शुरू होगा नया शिक्षा सत्र

By

Published : Sep 25, 2020, 9:23 PM IST

Updated : Sep 25, 2020, 10:55 PM IST

श्रीनगर: हेमवती नंदन गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय को नए शिक्षा सत्र के लिए यूजीसी ने गाइडलाइन जारी कर दी है. गाइडलाइन के तहत नया शिक्षा सत्र 1 नवम्बर से शुरू किया जाएगा. गाइड लाइन के अनुसार कोविड-19 के चलते विवि. को परिस्थितियों के अनुसार ही सत्र को ऑनलाइन, ऑफ लाइन मोड पर शुरू करने की आजादी होगी. सत्र को लेकर यूजीसी ने एसओपी भी जारी कर दी है.

विश्वविद्यालय में 1 नवम्बर से शुरू होगा नया शिक्षा सत्र.
नए सत्र को लेकर गढ़वाल केंद्रीय विवि पहले से ही तैयारियों में जुटा हुआ था. बीए, बीएससी, बीकॉम प्रथम वर्ष के लिए ऑनलाइन आवेदन हो चुके हैं. 17 सितम्बर को इनके आवेदनों लिए आखिरी तारीख थी. इसके साथ ही इंजीनियरिंग, फॉर्मेसी ओर दोनों विभागों में होने वाली लेटरल एंट्री के लिए एडमिशन की अंतिम तिथि भी 5 अक्टूबर रखी गयी है.

पढे़ं-'लापता' सचिव मामला: मंत्री रेखा आर्य के पत्र में नहीं मिली कोई सच्चाई, हो सकती है कानूनी कार्रवाई

वहीं, बीएड, एमएड और बीपीएड के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन आवेदनों की तैयारियों में जुटा हुआ है. यूजीसी के आदेशों के अनुसार विवि को सभी विभागों में 31 अक्टूबर तक एडमिशन करने हैं.

पढे़ं-मंत्री-नौकरशाह विवाद में सीएम ने दिए जांच के आदेश

विश्वविद्यालय के कुलसचिव एमएस पंवार ने बताया कि सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. 31 अक्टूबर तक सभी विभागों में एडमिशन कर दिए जायेंगे. उन्होंने बताया कि 1 नवम्बर से शुरू होने वाले सत्र के लिए परिस्थितियों के हिसाब से ही ऑनलाइन और ऑफलाइन कक्षाओं की तैयारी की जाएगी.

Last Updated : Sep 25, 2020, 10:55 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details