उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

श्रीनगर: गढ़वाल विश्वविद्यालय में वार्षिकोत्सव का शुभारम्भ, छात्रों में भारी उत्साह - uttarakhand news in hindi

गढ़वाल केन्द्रीय विश्वविद्यालय में वार्षिकोत्सव मनाया जा रहा है. इसमें छात्रों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा.

Srinagar
गढ़वाल केन्द्रीय विश्वविद्यालय का वार्षिकोत्सव

By

Published : Mar 7, 2020, 11:32 AM IST

श्रीनगर:गढ़वाल केन्द्रीय विश्वविद्यालय इन दिनों अपना वार्षिकोत्सव मना रहा है. साथ ही विवि में शैक्षणिक व सांस्कृतिक प्रतियोगितायें भी चल रही है. इसमें अन्य महाविद्यालयों के छात्र भी प्रतिभाग करेंगे. इस बार गढ़वाल क्षेत्र के 6 बडे़ महाविद्यालयों के छात्र-छात्रायें इन प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने के लिए श्रीनगर पहुंच रहे हैं.

गढ़वाल केन्द्रीय विश्वविद्यालय का वार्षिकोत्सव

इसमें उत्तरकाशी, देहरादून, चमोली, रूद्रप्रयाग समेत पौड़ी, टिहरी के विभिन्न महाविद्यालय शामिल हैं. इन सभी छात्रों ने श्रीनगर के मुख्य चौराहों से होते हुए गढ़वाल विवि तक झांकियां भी निकाली. सभी अपने क्षेत्र की पारंपरिक वेशभूषा में नजर आये. दो दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रमों में छात्र एकांकी नाटक, शास्त्रीय संगीत, क्विज, काव्य पाठ, भाषण जैसी प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करेंगे.

पढ़े:HNB विवि के बिड़ला परिसर में विज्ञान मेले का आयोजन, छात्रों को अंधविश्वास के प्रति किया जागरूक

बता दें कि पूर्व के वर्षों में होने वाली इन प्रतियोगिताओ में 50 से भी ज्यादा कॉलेज प्रतिभाग किया करते थे, लेकिन श्रीदेव सुमन विवि के खुल जाने के कारण अधिकांश कॉलेज श्रीदेव सुमन के अधीन आ गए हैं, जिसके चलते अब प्रतियोगिताओं में कम कॉलेज प्रतिभाग कर रहे हैं. वहीं प्रतियोगिताओं को लेकर छात्रों में उत्साह है. छात्रों का कहना है कि वे जी जान से प्रतियोगिताओं में जीतने की कोशिश करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details