उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

50 साल का हुआ गढ़वाल विश्वविद्यालय, धूमधाम से मनाया स्वर्ण जयंती समारोह, सीएम ने दिए योग्यता-क्षमता और परिश्रम के गुर - Garhwal Central University news

Garhwal University Golden Jubilee Celebration आज गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय का स्वर्ण जयंती समारोह आयोजित किया गया. इस दौरान शहीद आंदोलनकारियों को याद किया गया. स्वर्ण जयंती समारोह के मौके पर विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रों को भी सम्मानित किया गया.

Etv Bharat
गढ़वाल विश्वविद्यालय ने पचास साल किये पूरे

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 1, 2023, 5:27 PM IST

Updated : Dec 1, 2023, 5:51 PM IST

गढ़वाल विश्वविद्यालय ने पचास साल किये पूरे

श्रीनगर: हेमवती नंदन बहुगुणा केंद्रीय गढ़वाल विश्वविद्यालय का स्वर्ण जयंती समारोह शुक्रवार को धूमधाम के साथ संपन्न हुआ. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के मुख्यमत्री पुष्कर सिंह धामी कार्यक्रम में जुड़े. विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक विनोद कण्डारी और कुलपति प्रो अन्नपूर्णा नौटियाल ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया.

बता दें 1 दिसम्बर 1973 को स्थापित हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय को 50 वर्ष पूर्ण हो गए हैं. इन पचास वर्षों के स्वर्णिंम इतिहास को याद करते हुए आज चौरास परिसर के स्वामी मन्मंथन प्रेक्षागृह में भव्य समारोह का आयोजन हुआ. जिसमें विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए हुए आन्दोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले पांच आन्दोलनकारियों को सम्मानित किया गया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने हेमवती नंदन बहुगुणा को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने केन्द्रीय विश्वविद्यालय के रूप में गढ़वाल विश्वविद्यालय के कार्यों की सराहना की.

पढ़ें- छात्रों के लिए जटिल हुआ CUET से HNB गढ़वाल यूनिवर्सिटी में प्रवेश पाना, जानें वजह

इस दौरान सीएम धामी ने कहा कि विश्वविद्यालय द्वारा हिमालयी क्षेत्र के संसाधनों का उचित प्रयोग किया जा रहा है. आज यहां से उच्च शिक्षा ग्रहण कर छात्र-छात्राएं विश्वभर में नाम रोशन कर रहे हैं. उन्होंने छात्र-छात्राओं के लिए संदेश दिया योग्यता, क्षमता, परिश्रम का कोई तोड़ नहीं है. परिश्रम करके हर व्यक्ति सफल हो सकता है. मुख्यमंत्री ने विश्वविद्यालय की चौरास सड़क, स्टेडियम मरम्मत तथा रेलवे द्वारा परिसर भरान की रॉयल्टी माफ करने का आश्वासन दिया.

गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय को 50 साल पूरे

पढ़ें-HNB विवि में किसान के लिए कार्यशाला का आयोजन, दी गई औषधीय पौधारोपण की वैज्ञानिक जानकारी

इस अवसर पर कुलपति प्रो अन्नपूर्णा नौटियाल ने विश्वविद्यालय की पचास वर्षों की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की. उन्होंने कहा हमें गर्व है कि आज हम उन आन्दोलनकारियों और पूर्व छात्रों को सम्मानित कर रहे हैं जिनका विश्वविद्यालय के लिए अमूल्य योगदान रहा. कुलपति ने बताया भारतीय हिमालय केन्द्रीय विश्वविद्यालय संघ (आईएचसीयूसी) को साथ लेकर भारतीय ज्ञान परम्परा और हिमालयी सांस्कृतिक विरासत का उच्च शिक्षा में शोध एवं प्रबन्धन की दिशा में उल्लेखनीय कार्य कर रहा है.

गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय को 50 साल पूरे

पढ़ें-श्रीनगर में 'संकल्प दिवस' को लेकर कार्यकर्ताओं में नहीं दिखा जोश, 40 फीसदी कुर्सियां रही खाली

पांच आन्दोलनकारियों को किया गया सम्मानित: विश्वविद्यालय के स्वर्ण जयंती समारोह में ‘योगदान का सम्मान’ के अन्तर्गत कुंज बिहारी नेगी, कृष्णानन्द मैठाणी, वीरेन्द्र कुमार पैन्यूली, मंजूर अहमद बेग और जगदम्बा प्रसाद रतूड़ी को विश्वविद्यालय ने स्थापना आन्दोलन में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया.

पढ़ें-छात्र नेताओं की 'राजनीतिक परीक्षा', HNB में कल होगे छात्र संघ चुनाव, 6 हजार से ज्यादा छात्र देंगे वोट

विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रों को किया गया सम्मानित: स्वर्ण जयंती के अवसर पर गढ़वाल विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र रहे पांच शख्सियतों को भी इस अवसर पर सम्मानित किया गया. विश्वविद्यालय से शिक्षा ग्रहण कर अपने-अपने क्षेत्रों में बड़ी उपलब्धि हासिल करने वाले पूर्व छात्रों को विश्वविद्यालय ने ‘उपलब्धियों का सम्मान’ शीर्षक के अन्तर्गत पूर्व छात्र-रियर एडमिरल ओम प्रकाश सिंह राणा (सेवानिवृत) पूर्व महानिदेशक नेवल आरमामेंट इन्स्पेक्शन एवं पूर्व जनरल मैनेजर ब्रह्मोस ऐरोस्पेस, डॉ राजेन्द्र डोभाल, कुलपति स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय एवं पूर्व महानिदेशक यूकोस्ट, डॉ सुनील नौटियाल, निदेशक, जीबी पंत राष्ट्रीय हिमालय पर्यावरण संस्थान, अल्मोड़ा, प्रो. वजीर सिंह लाकरा, पूर्व कुलपति एवं निदेशक आईसीएआर केंद्रीय मत्स्यिकी शिक्षा संस्थान, मुम्बई और डॉ रेखा उनियाल, संस्थापिका एवं प्रधानचार्य रेनबो पब्लिक स्कूल, श्रीनगर एवं चौरास को सम्मानित किया.

Last Updated : Dec 1, 2023, 5:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details