श्रीनगर: हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल यूनिवर्सिटी के 10 वें दीक्षांत समारोह की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. इस बार आयोजित होने वाले दीक्षांत समारोह में नीति आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष राजीव कुमार मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे. समारोह में विवि की कुलपति अनपूर्णा नौटियाल, कुलसचिव अजय खंडूरी सहित सभी विभागों के डीन सहित सभी फेकल्टी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे. इस बार दीक्षांत समारोह को भव्य बनाने के लिए विशेष तैयारियां की जा रही हैं.
हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल यूनिवर्सिटी का दीक्षांत समारोह चौरास स्थित स्वामी मन्मथन प्रेक्षागृह में आयोजित किया जाएगा. समारोह ब्लेंडेड मोड यानि कि ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों मोड में संपन्न होगा. पीएचडी के कुछ अभ्यर्थियों की शिकायत है कि रजिस्ट्रेशन विंडो उनको अपात्र बता रही है, जिसको देखते हुए विवि इन टेक्निकल खामियों को दूर करने में लगा है. विवि ने डिग्री के लिए पंजीकरण की तिथि 24 नवम्बर तक रखी है. छात्र विवि की ऑफिसियल वेबसाइट पर अपना पंजीकरण करवा सकते हैं.