कोटद्वार:नगर निगम कोटद्वार में डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन का कार्य शुरू हो गया है. ट्रंचिंग ग्राउंड में कूड़े के पहाड़ खड़े हो गए हैं. नगर निगम के लिए कूड़ा निस्तारण बड़ी चुनौती बन गया है. हल्दुखाता कंटनपुरी में ट्रंचिंग ग्राउंड के निर्माण के लिए केंद्र सरकार ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत 35 फीसदी केंद्र अंशदान के एवज में 4 करोड़ 80 लाख रुपये की स्वीकृति दी है. इससे नगर निगम को कूड़े की समस्या से जल्द निजात मिल पाएगी.
नगर निगम की ओर से ट्रंचिंग ग्राउंड के लिए भूमि की तलाश शुरू की गई और प्रस्ताव शासन को भेज दिए गए हैं. शासन की ओर से 31 मार्च को हल्दुखाता के कंचनपुरी में एक हेक्टर वन भूमि नगर निगम को हस्तांतरित करने की सैद्धांतिक मंजूरी प्रदान की गई है. नगर निगम प्रशासन ने सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के नए प्रोजेक्ट के लिए स्वच्छ भारत मिशन के तहत 17 करोड़ 93 लाख 66 हजार की डीपीआर स्वीकृति के लिए शासन को भेजी गई.