उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

स्वच्छ भारत अभियान को लगा रहे पलीता, खोह नदी में उड़ेला जा रहा कूड़ा - उत्तराखंड न्यूज

दुगड्डा नगर क्षेत्र में स्वच्छ भारत अभियान को जमकर पलीता लगाया जा रहा है. यहां से बहने वाली खोह नदी में जमकर नगर का कूड़ा डाला जा रहा है. कूड़ा डालने से नदी प्रदूषित हो रही है.

कोटद्वार खोह नदी में कूड़ा

By

Published : Mar 13, 2019, 9:10 PM IST

कोटद्वारःदुगड्डा नगर क्षेत्र में स्वच्छ भारत अभियान का जमकर माखौल उड़ाया जा रहा है. यहां से बहने वाली खोह नदी में नगर के कूड़े को डाला जा रहा है. जिससे नदी प्रदूषित हो रही है. इतना ही नहीं खोह नदी गंगा और राम गंगा की सहायक नदी होने के कारण इन नदियों में भी गंदगी पहुंच रही है. वहीं, मामले पर प्रशासन बेखबर बना हुआ है.


बता दें कि खोह नदी लैंसडौन वन प्रभाग के राष्ट्रीय राजमार्ग 534 के पास से होकर बहती है. यह क्षेत्र जंगली जानवरों का कॉरीडोर क्षेत्र भी है. खोह नदी रामगंगा की सहायक नदी और रामगंगा गंगा की सहायक नदी है. कोटद्वार के कई इलाकों में इस नदी के पानी को पंपिंग से लिफ्ट कर पेयजल के रूप में प्रयोग किया जाता है, लेकिन दुगड्डा नगर पालिका द्वारा कूड़े को इस नदी में फेंका जा रहा है. जंगली जानवरों से लेकर लोग इस दूषित पानी पीने को मजबूर हैं.

जानकारी देते स्थानीय लोग और एसडीएम.


स्थानीय निवासी महेश नेगी का कहना है कि सरकार गंगा और गंगा की सहायक नदियों को स्वच्छ करने के लिए करोड़ों रुपये खर्च कर रही है, लेकिन यहां पर स्वछता अभियान महज हवाई साबित हो रही है. साथ ही कहा कि स्वछता अभियान के नाम पर जारी फंड की जांच होनी चाहिए. जो भी मामले में दोषी हो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.


वहीं, मामले पर उप जिलाधिकारी मनीष कुमार का कहना है कि नदी में कूड़ा डालने और पानी को दूषित करने का मामला मिलने पर उसका संज्ञान लिया जाएगा. साथ ही कहा कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details