कोटद्वारःदुगड्डा नगर क्षेत्र में स्वच्छ भारत अभियान का जमकर माखौल उड़ाया जा रहा है. यहां से बहने वाली खोह नदी में नगर के कूड़े को डाला जा रहा है. जिससे नदी प्रदूषित हो रही है. इतना ही नहीं खोह नदी गंगा और राम गंगा की सहायक नदी होने के कारण इन नदियों में भी गंदगी पहुंच रही है. वहीं, मामले पर प्रशासन बेखबर बना हुआ है.
बता दें कि खोह नदी लैंसडौन वन प्रभाग के राष्ट्रीय राजमार्ग 534 के पास से होकर बहती है. यह क्षेत्र जंगली जानवरों का कॉरीडोर क्षेत्र भी है. खोह नदी रामगंगा की सहायक नदी और रामगंगा गंगा की सहायक नदी है. कोटद्वार के कई इलाकों में इस नदी के पानी को पंपिंग से लिफ्ट कर पेयजल के रूप में प्रयोग किया जाता है, लेकिन दुगड्डा नगर पालिका द्वारा कूड़े को इस नदी में फेंका जा रहा है. जंगली जानवरों से लेकर लोग इस दूषित पानी पीने को मजबूर हैं.