उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

श्रीनगर: कोविड-19 वार्ड के बाहर खुले में जलाया जा रहा कूड़ा, विभाग दे रहा ये दलील

श्रीनगर राजकीय मेडिकल कॉलेज के कोविड-19 वार्ड के बाहर खुले में कचरे को जलाया जा रहा है. अस्पताल प्रशासन के अनुसार कचरा डिस्पोज करने वाली मशीन खराब हो गई है.

corona ward
जल रहा कूड़ा

By

Published : Jun 27, 2020, 6:49 PM IST

Updated : Jun 27, 2020, 7:17 PM IST

श्रीनगर:जहां कोरोना से बचाव को लेकर सरकार इलाकों को सैनिटाइज करा रही है वहीं, दूसरी ओर श्रीनगर राजकीय मेडिकल कॉलेज के कोविड-19 वार्ड के बाहर खुले में कचरे को जलाया जा रहा है. अस्पताल प्रशासन के अनुसार कचरा डिस्पोज करने वाली मशीन खराब हो गई है. मशीन ठीक करने के लिए मैकेनिक को बुलाया गया है. वार्ड का कचरा आटोक्लेव किया जाता है.

कोविड-19 वार्ड के बाहर खुले में जलाया जा रहा कूड़ा.
दरअसल, लोगों ने बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग और कोविड-19 वार्ड के बीच के स्थान में दीवार के पीछे से धुआं उठता देखाई दिया. लोगों को पता चला कि, पीपीई किट पहने कुछ लोग कूड़ा जला रहे हैं. कोविड-19 वार्ड के कचरे को यहां जलाया जा रहा है. जिसका सोशल मीडिया में वीडियो भी वायरल हुआ है.

पढ़ें:गाड़ी ओवरटेक करने पर स्वास्थ्य विभाग के वाहन चालक के साथ अभद्रता, मामला दर्ज

कार्यवाहक चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सतीश कुमार ने बताया कि वार्ड में प्रयुक्त सामग्री का आटोक्लेव के पश्चात ही निस्तारण किया जाता है. डिस्पोजल मशीन में कुछ खराबी आ गई थी. जिसकी मरम्मत की करवाई जा रही है.

Last Updated : Jun 27, 2020, 7:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details