श्रीनगर:प्रदेश के युवाओं को गंगा से जोड़ने के लिए नमामि गंगे के तहत प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इसके तहत गढ़वाल विवि में प्रदेश का पहला मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षण शिविर लगाया गया है. प्रशिक्षण शिविर में 35 युवाओं को टूरिस्ट गाइड का एक सप्ताह का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इस प्रशिक्षण शिविर के बाद ये युवा प्रदेश के 35 डिग्री कॉलेजों में युवाओं को प्रशिक्षण देंगे. आज आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के सचिव जगमोहन गुप्ता भी मौजूद रहे.
उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य युवाओं को गंगा से जोड़ने के साथ-साथ युवाओं को रोजगार से भी जोड़ना है. प्रशिक्षण के दौरान देश के 11 राज्यों जहां गंगा बहती है, उसकी छोटी-छोटी जानकारी युवाओं को दी जाएगी. साथ ही जिन शहरों से होकर गंगा बहती है, उस शहर से जुड़ा इतिहास भी बताया जाएगा.
पढ़ें- हरिद्वार के संतों ने की शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती को भारत रत्न देने की मांग