श्रीनगर: पूरे देश मे आज मकर सक्रांति धूमधाम (Festival of Makar Sankranti) से मनाई जा रही है. देवप्रयाग संगम नगरी (Makar Sankranti in Devprayag) में देश भर से आये श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई. इस दौरान प्रदेश भर से आई देव डोलियों ने भी अलकनंदा, भागीरथी के संगम स्थल पर स्नान किया. लोग कड़कड़ाती ठंड में सुबह से ही देवप्रयाग पहुंचकर आस्था की डुबकी लगाते रहे. देर शाम देवप्रयाग में 2000 दीपों (2000 lamps lit in Devprayag) को प्रज्वलित कर गंगा आरती (Ganga Aarti at Devprayag) की जाएगी.
ये पहला मौका होगा जब देवप्रयाग में पहली बार धूमधाम से गंगा आरती की जाएगी. ये सारा कार्यक्रम पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित किया जाएगा. देवप्रयाग पंडा समाज के वरिष्ठ ज्योतिषाचार्य हरीश चंद तिवारी ने बताया रात 8.30 मिनट बाद मकर सक्रांति का पावन पर्व शुरू होगा, जो 15 जनवरी 12 बजे तक मनाया जाएगा. उन्होंने कहा देवप्रयाग में संगम में देश दुनिया से लोग आस्था की डुबकी लगाते हैं.