श्रीनगरःउत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर वोटिंग हो चुकी है. ऐसे में सभी प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में कैद हो गया है. लिहाजा, अब प्रत्याशियों को रिजल्ट का इंतजार है. साथ ही मतदान का गुणा भाग करने में जुटे हैं. श्रीनगर में भी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और प्रत्याशी गणेश गोदियाल गुनगुनी धूप में चुनाव की थकान मिटाते नजर आए.
श्रीनगर में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की बैठक ली. साथ ही बूथ वाइज भी कार्यकर्ताओं से जानकारियां भी जुटाईं. इस दौरान उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को मिठाई खिलाई और एक निजी होटल की छत पर काफी देर तक धूप भी सेंकते रहे. वहीं, उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत भी की.
ये भी पढ़ेंःहरीश रावत को 48 सीटें जीतने की उम्मीद, बोले- कांग्रेस बनाएगी सरकार
गणेश गोदियाल ने कहा चुनाव में थका देने वाला शेड्यूल था. ऐसे में वो थोड़ा आराम करेंगे. कुछ दिनों के लिए श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र में ही रहेंगे. जिसके बाद वो चौथान, थलीसैंण, पाबौ, पैठाणी की तरफ जाएंगे, जहां वो कार्यकर्ताओं के साथ बैठक भी करेंगे. उन्होंने कहा कि चुनाव में किस जगह, किस तरह मतदान हुआ? इसकी जानकारी जुटाने के साथ ही उसका विश्लेषण भी किया जा रहा है.
10 मार्च को बनेगी कांग्रेस की सरकारःउन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आ रही है. लोगों ने जिस तरह मतदान किया है, वो बीजेपी सरकार को उखाड़ने का कार्य करेगा. श्रीनगर विधानसभा सीट में उनकी बड़ी जीत हो रही है. वहीं, उन्होंने कहा कि वो चुनाव की थकान मिटा रहे हैं. अब 10 मार्च का इंतजार है, उस दिन जनता का जनादेश बता देगा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बन रही है.