रुद्रप्रयाग/श्रीनगर: नरेंद्रनगर से बदरीनाथ धाम (Badrinath dham ) के लिए चल रहा गाडू घड़ा यात्रा (Gadu ghada yatra) रविवार को श्रीनगर से होते हुए रुद्रप्रयाग पहुंची. इस मौके पर जगह-जगह लोगों ने बड़ी संख्या में गाडू घड़े के दर्शन कर पुण्य अर्जित किया. वहीं, इस दौरान ब्राह्मणों द्वारा भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया. इस धार्मिक परंपरा के निर्वहन के लिए डिमरी परिवार के लोग अनेक जगहों से यात्रा में शामिल होते हैं.
बता दें कि भगवान बदरी विशाल के अभिषेक के लिए नरेंद्रनगर राजमहल से निकाले गए तिलों के तेल को कलश में रखते हुए बदरीनाथ धाम पहुंचाने की परंपरा है. पहले यह गाडू घड़ा चमोली जिले के डिम्मर गांव पहुंचता है और इसके बाद यात्रा के दौरान यह बदरीनाथ धाम पहुंचता है. जहां यात्राकाल में इस दिव्य तेल से भगवान का अभिषेक किया जाता है.