पौड़ी :पदोन्नति में आरक्षण के विरोध में नगर के रामलीला मैदान में गढ़क्रांति सम्मेलन का आयोजन किया गया. जिला मुख्यालय में आयोजित इस गढ़क्रांति सम्मेलन में जनरल ओबीसी एसोसिएशन से जुड़े सभी लोगों ने बस अड्डे से रैली निकालकर सरकार के पदोन्नति में आरक्षण दिये जाने का विरोध किया. प्रदर्शनकारियों की मांग है कि सरकार पदोन्नति में आरक्षण के अपने फैसले को वापस ले.
पदोन्नति में आरक्षण के विरोध में गढ़क्रांति सम्मेलन का आयोजन, सरकार के खिलाफ तानी मुट्ठी - गढ़क्रांति सम्मेलन पौड़ी न्यूज
पदोन्नति में आरक्षण के विरोध में नगर के रामलीला मैदान में गढ़क्रांति सम्मेलन का आयोजन किया गया. जिसमें सरकार से पदोन्नति में आरक्षण को समाप्त किये जाने की मांग की गई.
पदोन्नति में आरक्षण का विरोध .
यह भी पढ़ें-साल 2019 के अजब-गजब बयान, जिन्होंने बटोरीं सुर्खियां
वहीं, इस मौके पर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष दीपक जोशी सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे. जोशी ने कहा कि सरकार को इस आंदोलन के जरिये ये बात बताने की कोशिश की जा रही है कि अगर सरकार सही निर्णय नहीं लेती है तो भविष्य में सरकार को इसके दुष्परिणाम भुगतने पड़ेंगे. उन्होंने चेतावनी दी है कि एसोसिएशन की इस लड़ाई में अगर विधायक साथ नहीं देते हैं, तो आगामी विधानसभा चुनाव में उनका बहिष्कार किया जाएगा.