पौड़ी:अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा की ओर से गढ़वाल मंडल के सभी शिक्षकों के लिए एक ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें कला, संगीत, वादन, लोक नृत्य आदि रखे गए थे. प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहने वाले शिक्षकों को पौड़ी मुख्यालय में 23 मार्च को उत्तराखंड के गढ़रत्न नरेंद्र सिंह नेगी के हाथों पुरस्कृत किया जाएगा, जिसको लेकर शिक्षा महकमे की ओर से तैयारियां तेज कर ली गई है.
अपर निदेशक माध्यमिक महावीर सिंह बिष्ट ने बताया कि विभाग की ओर से गढ़वाल मंडल के सभी शिक्षकों के लिए एक ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. प्रतियोगिता को विभिन्न वर्गों में रखा गया था, जिसमें कला, संगीत, वादन, लोकनृत्य आदि थे. सभी वर्गों में प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान पर आने वाले विजेताओं को पौड़ी में आगामी 23 मार्च को उत्तराखंड के प्रसिद्ध लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी के हाथों सम्मानित किया जाएगा. जिसको लेकर तैयारियां की जा रही हैं.