कोरद्वार: उत्तराखंड में पुलिस को अगर अपराधियों को पकड़ना है तो राज्य सरकार को प्रदेश के सभी रास्ते संकरे करा देने चाहिए. दरअसल, अपर पुलिस अधीक्षक प्रदीप राय के बयान से तो यही लगता है. पुलिस के सीनियर अधिकारी ऐसे बयान देंगे तो अपराधी पुलिस की नजरों से बचकर भागने के लिए उन रास्तों का प्रयोग करेंगे, जो रास्ते चौड़े हैं. मतलब, एएसपी प्रदीप राय ने ऐसा बयान देकर अपनी पीठ थपथपाने के साथ ही अपराधियों को भागने के लिए एक तरकीब जरूर बता दी.
दरअसल, एएसपी प्रदीप राय ने बड़ा ही अजीबो गरीब बयान दिया है. उनका कहना है कि जो अपराधी कौड़िया चेक पोस्ट, सिद्धबली बैरियर, दुगड्डा चेक पोस्ट और गुमखाल चेक पोस्ट से बचकर निकल जाते हैं. उनको सतपुली में पकड़ लिया जाता है, क्योंकि वहां रास्ता काफी संकरा है.
बता दें, कोटद्वार कोतवाली क्षेत्र में 29 जुलाई को एक ब्रेजा कार को उत्तराखंड-उत्तर प्रदेश की सीमा पर स्थित कौड़िया चेक पोस्ट पर रोका जाता है, लेकिन वह कार ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों से बचकर व बैरियर को तोड़ते हुए भीड़भाड़ वाले क्षेत्र से सिद्धबली बैरियर, दुगड्डा बैरियर, गुमखाल बैरियर को पार करते हुए सतपुली पहुंच जाती है. जहां पर सतपुली थाना पुलिस द्वारा उसे पकड़ लिया जाता है.
रास्ता संकरा होने के कारण पुलिस ने अपराधी को दबोचा- एएसपी
इस मामले में जब ईटीवी भारत की टीम ने कोटद्वार के एएसपी प्रदीप राय से जानकारी मांगी तो उनका कहना था कि कोटद्वार से लेकर सतपुली तक सभी पुलिसकर्मी मुस्तैद हैं. पुलिसकर्मियों ने एक वाहन चालक को कौड़िया चेक पर रोकने की कोशिश की, लेकिन वो बैरियर तोड़कर भाग गया. लेकिन सतपुली में रास्ता काफी संकरा होने के कारण उसे दबोच लिया गया.