श्रीनगरः पौड़ी के श्रीनगर में बढ़ रहे कोविड-19 के संक्रमण के मामलों में बढ़ोत्तरी के कारण प्रशासन ने सब्जी मंडी में दुकान लगाने पर प्रतिबंध लगा दिया है. अब सब्जी की दुकानें हर वॉर्ड में लगाई जाएंगी.
श्रीनगर में 300 से ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज होम आइसोलेशन में हैं. इसके अलावा लगातार संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है. इसके मद्देनजर नगरपालिका, पुलिस, तहसील प्रशासन ने फैसला लेते हुए सब्जी मंडी को बंद कर दिया है. सब्जी और फलों की ठेलियों को मोहल्ले में भेजकर लोगों को राहत दी जाएगी.