उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

श्रीनगर की सब्जी मंडी बंद, मोहल्लों में लगेंगे फल-सब्जी के ठेले - श्रीनगर कोरोना समाचार

श्रीनगर में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को कम करने के लिए प्रशासन ने सब्जी मंडी को बंद करने का फैसला लिया है. एसडीएम ने बताया कि अब सब्जी की दुकानें हर वॉर्ड में लगाई जाएंगी.

Srinagar
श्रीनगर

By

Published : May 5, 2021, 12:01 PM IST

श्रीनगरः पौड़ी के श्रीनगर में बढ़ रहे कोविड-19 के संक्रमण के मामलों में बढ़ोत्तरी के कारण प्रशासन ने सब्जी मंडी में दुकान लगाने पर प्रतिबंध लगा दिया है. अब सब्जी की दुकानें हर वॉर्ड में लगाई जाएंगी.

श्रीनगर में 300 से ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज होम आइसोलेशन में हैं. इसके अलावा लगातार संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है. इसके मद्देनजर नगरपालिका, पुलिस, तहसील प्रशासन ने फैसला लेते हुए सब्जी मंडी को बंद कर दिया है. सब्जी और फलों की ठेलियों को मोहल्ले में भेजकर लोगों को राहत दी जाएगी.

ये भी पढ़ेंः कोरोना गाइडलाइन के उल्लंघन पर प्रशासन सख्त, वसूला जुर्माना

श्रीनगर उपजिलाधिकारी रविद्र सिंह ने बताया कि भीड़ को कम करने के लिए ये फैसला लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details