उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

प्रदेश के सभी जिलों के फलों की पैकिंग होगी एक समान, मिलेगी नई पहचान

उत्तराखंड के सभी जिलों में फलों की पैकिंग एक समान होगी. पैकिंग एक समान होने के कारण बाजार में इन फलों को नई पहचान मिलेगी.

pauri news
प्रदेश के सभी जिलों के फलों की पैकिंग होगी एक समान

By

Published : Dec 13, 2020, 7:54 AM IST

पौड़ी: उत्तराखंड के विभिन्न जनपदों में उत्पादित होने वाले फलों की पैकिंग एक समान होगी. ताकि इन पैकिंग की मदद से उपभोक्ताओं को स्पष्ट हो सके कि यह फल उत्तराखंड का है. कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने बताया कि उत्तराखंड के सभी ज़िलों में विभिन्न प्रकार के फलों का उत्पादन होता है और यह देश के हर कोने तक पहुंचता है.

लेकिन इनकी पैकिंग एक समान न होने के चलते साफ नहीं हो पाता है कि फल किस राज्य से हैं. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में अब प्रत्येक जनपद में समान पैकिंग की शुरुआत की जाएगी. जिससे कि देश-विदेशों तक फल पहुंचने पर उपभोक्ता को यह पता चल सकेगा कि उन्होंने उत्तराखंड के फलों को खरीदा है.

ये भी पढ़ें:चीन की नापाक हरकत पर बोले उप थलसेना प्रमुख, जल्द बहाल होगी पहले जैसी स्थिति

कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि सभी जनपदों को अपने यहां उत्पादित होने वाले फलों की पैकिंग एक समान करनी चाहिए. जिससे कि यह फल देश के अन्य बाजारों में पहुंचे तो पैंकिंग से ही यह स्पष्ट हो जाए कि उक्त फल उत्तराखंड का उत्पाद है. जिससे कि उत्तराखंड को अलग पहचान मिलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details