श्रीनगर: पिछले कई दिनों से फल और सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं, जिसको लेकर स्थानीय लोग कई बार प्रशासन से शिकायत कर चुके हैं. जिसके बाद प्रशासन ने फल सब्जियों के रेट लिस्ट जारी कर दिया है. इस लिस्ट के अनुसार सभी दुकानदारों को रेट लिस्ट लगाते हुए फल-सब्जी की बिक्री करनी होगी.
प्रशासन ने फल-सब्जियों की रेट लिस्ट जारी की है. ये रेट लिस्ट कोटद्वार मंडी के आधार पर बनाई गई है. रेट लिस्ट के अनुसार सभी को इसी लिस्ट के अनुसार फल और सब्जी बेचने होंगे. अगर इस रेट लिस्ट से ज्यादा दामों पर दुकानदार सामान बेचते पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.