उत्तराखंड

uttarakhand

फल और सब्जियों के दाम तय किए गए, ज्यादा कीमत लेने पर होगी कार्रवाई

By

Published : Jun 6, 2021, 1:33 PM IST

Updated : Jun 16, 2021, 6:28 PM IST

श्रीनगर प्रशासन ने फल सब्जियों की रेट लिस्ट जारी कर दी है. वहीं, ज्यादा कीमत लेने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई करने की चेतावनी दी है.

फल और सब्जियों के दाम
फल और सब्जियों के दाम

श्रीनगर: पिछले कई दिनों से फल और सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं, जिसको लेकर स्थानीय लोग कई बार प्रशासन से शिकायत कर चुके हैं. जिसके बाद प्रशासन ने फल सब्जियों के रेट लिस्ट जारी कर दिया है. इस लिस्ट के अनुसार सभी दुकानदारों को रेट लिस्ट लगाते हुए फल-सब्जी की बिक्री करनी होगी.

प्रशासन ने फल-सब्जियों की रेट लिस्ट जारी की है. ये रेट लिस्ट कोटद्वार मंडी के आधार पर बनाई गई है. रेट लिस्ट के अनुसार सभी को इसी लिस्ट के अनुसार फल और सब्जी बेचने होंगे. अगर इस रेट लिस्ट से ज्यादा दामों पर दुकानदार सामान बेचते पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

फल और सब्जियों के दाम
फल और सब्जियों के दाम तय

ये भी पढ़ें:श्रीनगर संयुक्त अस्पताल में लगी अल्ट्रासाउंड मशीन, मरीजों को मिलेगा लाभ

उपजिलाधिकारी श्रीनगर रविंद्र बिष्ट ने बताया कि रेट लिस्ट को कोटद्वार मंडी के मूल्य सूची के आधार पर बनाया गया है. अगर इसके बावजूद भी कोई दुकानदार मंहगे दामों पर फल और सब्जियां बेचता पाया जाता है तो उस विक्रेता पर कार्रवाई की जाएगी.

फल और सब्जियों के रेट लिस्ट-

Last Updated : Jun 16, 2021, 6:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details