श्रीनगर: गढ़वाल के सबसे बड़े अस्पताल मेडिकल कॉलेज श्रीनगर में तीन महीने बाद 28 फरवरी से फिर से यथावत ओपीडी शुरू होने जा रही है. इससे पहले कोविड के दूसरे वेरिएंट ओमिक्रॉन के चलते सभी विभागों की ओपीडी को हफ्ते में तीन दिन कर दिया गया था. इससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. इसके साथ-साथ मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने सामान्य मरीजों के लिए भी आईसीयू, एमआईसी को भी पूरी तरह से खोलने की तैयारी कर दी है.
मेडिकल कॉलेज के बेस अस्पताल में 28 फरवरी से सभी ओपीडी सेवाओं को फिर से सुचारू करने के आदेश जारी कर दिए हैं. अब सप्ताह के 6 दिन ओपीडी सेवाएं सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक संचालित की जाएंगी. इससे रुद्रप्रयाग, चमोली, टिहरी और पौड़ी से आने वाले मरीजों को लाभ मिल सकेगा. ओपीडी के 6 दिन ना चल पाने की वजह से मरीजों और तीमारदारों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था.