उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

NIT उत्तराखंड: कुलसचिव सहित अन्य पदों की भर्ती प्रक्रिया के लिए नए सिरे से जारी होगी विज्ञप्ति

एनआईटी उत्तराखंड में की गई नॉन टीचिंग भर्ती प्रक्रिया को निरस्त कर दिया गया है. कुलसचिव सहित 32 पदों के लिये नए सिरे से विज्ञप्ति निकालकर भर्ती प्रक्रिया करवाई जाएगी. दरअसल बीओजी द्वारा भर्ती प्रक्रिया निरस्त करने के बाद एनआईटी प्रबंधन द्वारा नए सिरे से नियुक्तियां करने का निर्णय लिया गया है.

कुलसचिव सहित अन्य पदों की भर्ती प्रक्रिया की गई थी निरस्त
कुलसचिव सहित अन्य पदों की भर्ती प्रक्रिया की गई थी निरस्त

By

Published : May 4, 2023, 1:27 PM IST

Updated : May 4, 2023, 3:22 PM IST

NIT उत्तराखंड में कुलसचिव सहित अन्य पदों की भर्ती प्रक्रिया

पौड़ी:नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी उत्तराखंड में इन दिनों कुछ सही नहीं चल रहा है. यहां कुछ माह पूर्व आयोजित हुई नॉन टीचिंग भर्ती प्रकिया को निरस्त कर दिया गया है. अब इस नियुक्ति प्रकिया के लिये फिर से विज्ञप्ति जारी होने जा रही है. इन सभी पदों में रजिस्ट्रार सहित कुल 32 पदों पर ये भर्ती प्रकिया की जानी थी. इंस्टीट्यूट प्रबंधन कि मानें तो जल्द इस सम्बद्ध में विज्ञापन जारी कर पदों पर नियुक्ति की कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.

बीओजी ने लगाई नियुक्ति प्रक्रिया पर रोक: दरअसल एनआईटी में उप कुलसचिव सहित सुपरिटेंडेंट, असिस्टेंट, टेक्निकल असिस्टेंट, स्टेनोग्राफर आदि पदों के लिए डेढ़ माह पूर्व भर्ती प्रक्रिया आयोजित की गई थी. लेकिन डिप्टी रजिस्ट्रार पद पर नियुक्ति प्रक्रिया का मामला हाईकोर्ट में चला गया. जिस पर हाईकोर्ट की ओर से डिप्टी रजिस्ट्रार पद पर भर्ती प्रक्रिया पर रोक लगा दी गई. हाईकोर्ट की रोक से एनआईटी प्रशासन हरकत में आया है. डिप्टी रजिस्ट्रार पद पर नियुक्ति प्रक्रिया में हाईकोर्ट की रोक व पूरी भर्ती मामले को एनआईटी प्रशासन की ओर से बोर्ड ऑफ गवर्नेंस (बीओजी) की बैठक में रखा गया. जिस पर बीओजी ने पूरी भर्ती प्रक्रिया को निरस्त कर नए सिरे से नियुक्तियां करने का निर्णय लिया है.
यह भी पढ़ें:SCO summit 2023 In Goa: जयशंकर आज गोवा में चीनी और रूसी समकक्षों से करेंगे मुलाकात

नए सिरे से होगी चयन प्रक्रिया: वहीं कुलसचिव के पद के लिए इससे पूर्व इंटरव्यू आयोजित कर चयन प्रक्रिया संपन्न की गई थी. जिसके आधार पर कुलसचिव पद पर अंतिम चयन भी हो गया था. लेकिन चयनित अभ्यर्थी ने निर्धारित समय पर ज्वाइनिंग नहीं की. जिससे कुलसचिव पद के लिए भी नई विज्ञप्ति जारी की जाएगी. एनआईटी के निदेशक प्रोफेसर ललित कुमार अवस्थी का कहना है कि एनआईटी में हाल ही में 32 पदों के लिए हुई नियुक्ति चयन प्रक्रिया को बीओजी के निर्णय के बाद निरस्त कर दिया गया है. अब इन पदों पर नए सिरे से विज्ञप्ति जारी कर नियुक्तियां की जाएंगी. जून माह तक नियुक्ति प्रक्रिया संपन्न कराने का प्रयास किया जा रहा है. कुलसचिव पद के लिए चयनित अभ्यर्थी द्वारा ज्वाइनिंग न लिए जाने के कारण इस पद के लिए भी दोबारा विज्ञप्ति जारी होगी.

Last Updated : May 4, 2023, 3:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details