उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पौड़ी: आत्मनिर्भर भारत के तहत बिना राशनकार्ड धारकों को मिलेगा फ्री राशन, प्रवासियों में खुशी - aatm nirbhar bharat abhiyan

केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही आत्मनिर्भर भारत योजना के तहत प्रवासियों को नि:शुल्क प्रति यूनिट पांच किलो राशन दिया जा रहा है. साथ ही एक किलो दाल भी नि:शुल्क उपलब्ध कराई जा रही है.

ration
पौड़ी

By

Published : Jun 6, 2020, 9:40 PM IST

पौड़ी: केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही आत्मनिर्भर भारत योजना के तहत प्रवासियों को फ्री प्रति यूनिट पांच किलो राशन दिया जा रहा है. साथ ही एक किलो दाल भी नि:शुल्क उपलब्ध कराई जा रही है. जो प्रवासी अन्य राज्यों से उत्तराखंड में आए हैं और जिनके पास राशन कार्ड नहीं है वे सभी इस योजना का लाभ ले सकते हैं.

जिला पूर्ति अधिकारी के एस कोली ने बताया कि जनपद पौड़ी में प्रवेश करने वाले सभी प्रवासियों में जिन लोगों के पास राशन कार्ड नहीं है उन सभी लोगों को इस योजना के तहत पांच किलो चावल प्रति व्यक्ति नि:शुल्क वितरित किया जा रहा है. ताकि इस कोरोना महामारी के दौरान वह अपने और अपने परिवार का भरण पोषण कर सकें.

बिना राशनकार्ड धारकों को मिलेगा फ्री राशन

पढ़ें:उत्तरकाशी: ग्रामीण वृक्ष को भगवान मान करते हैं पूजा, पढ़े पूरी खबर

के एस कोली ने बताया कि पौड़ी जिले में अब तक 52 हजार से अधिक प्रवासी आ चुके हैं. अब इन 52 हजार प्रवासियों में यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि किन प्रवासियों के पास राशन कार्ड उपलब्ध नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details