श्रीनगर: कोरोना संक्रमण से बचने के लिए देश में लॉकडाउन है. लोग घरों में ही रह रहे हैं, बाहर नहीं निकल रहे. कुछ शरारती तत्व इस मौके का फायदा उठाने की फिराक में हैं. इन दिनों श्रीनगर में फेसबुक पर कुछ शरारती तत्व लोगों की क्लोन आईडी बनाकर लोगों से पैसे मांगने और ठगने का काम कर रहे हैं.
श्रीनगर के रहने वाले संदीप, गोपी और मनोज उनियाल ने बताया कि बीते दिनों उनके किसी परिचित की फेसबुक आईडी से उन्हें मैसेज आए हैं. उन्होंने कहा कि पहले तो बात हालचाल से शुरू हुई. फिर आईडी हैंडलर ने उन्हें आवश्यकता बता कर पैसे मांगने शुरू कर दिए. लेकिन, जागरूकता के चलते उन्होंने उस आईडी द्वारा भेजे गए अकाउंट नम्बर पर पैसे नहीं भेजे. क्षेत्र में आए-दिन ऐसे मामले सामने आ रहे हैं. जल्द कोई कदम नहीं उठाया गया तो कोई भी व्यक्ति बड़ी ठगी का शिकार हो सकता है.