पौड़ीः क्रिप्टो करेंसी के नाम पर ठगों ने एक युवक से 3 लाख 35 हजार रुपए की ठगी कर ली. ठगों ने युवक से क्रिप्टो करेंसी में इन्वेस्ट करने का झांसा दिया था. जिसके बाद युवक ने यह राशि निवेश कर दी, लेकिन बाद में युवक को पता चला कि वो ठगी का शिकार हो गया है. वहीं, पुलिस ने बमुश्किल पीड़ित को यह रकम वापस दिलाई.
पौड़ी एसएसपी कार्यालय के मुताबिक, मामला बीती जनवरी महीने का है. जहां कोटद्वार के न्यू मार्केट स्टेशन रोड़ निवासी संचित अग्रवाल ने पुलिस में एक शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें उन्होंने बताया कि बीती 8 जनवरी को उनके खाते से 3 लाख 35 की ठगी कर ली गई. किसी अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें मोबाइल पर संदेश और कॉल में माध्यम से क्रिप्टो करेंसी में निवेश करने को कहा था. इतना ही नहीं ठगों ने उन्हें इस रकम को इन्वेस्ट करने साथ ही मोटा मुनाफा देने का झांसा भी दिया. जिस पर संचित अग्रवाल ने क्रिप्टो करेंसी में 3 लाख 35 हजार का निवेश कर लिया.
वहीं, संचित अग्रवाल ने क्रिप्टो करेंसी के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल कर निवेश की गई धनराशि की जानकारी मांगी, लेकिन क्रिप्टो करेंसी कस्टमर केयर की ओर से किसी प्रकार का निवेश नहीं करने की बात कही गई. जिस सुन संचित अग्रवाल के होश उड़ गए. इसके बाद संचित ने आनन-फानन में कोतवाली पहुंचकर ठगी की शिकायत दर्ज कराई. जिस पर साइबर सेल के प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र सिंह खोलिया, उपनिरीक्षक जयपाल सिंह चौहान और विमला नेगी ने मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए संचित के बैंक अकाउंट की गहनता से जांच की.
इसके बाद पुलिस ने संबंधित पेमेंट गेटवे और बैंक के नोडल अफसर के माध्यम से पीड़ित को पूरी की पूरी धनराशि वापस दिलाई. उन्होंने सभी लोगों से इस प्रकार के किसी भी झांसे में न आने की अपील की है. साथ ही किसी अज्ञात व्यक्ति के कॉल और मैसेज से सावधान रहने, अनजान व्हाट्सएप, फेसबुक वीडियो कॉल को रिसीव न करने को कहा है. इसके अलावा किसी से भी अपना बैंक पासवर्ड, ओटीपी, सीवीवी पिन शेयर न करने की अपील की है.
ये भी पढ़ेंःPorn Film Case: नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल पर पोर्न अपलोड, आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज