उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पौड़ी के मॉल खोलने के नाम पर व्यापारी से 8.50 लाख रुपए की ठगी, पुलिस ने 3 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया - पौड़ी लेटेस्ट न्यूज

उत्तराखंड के पौड़ी जिले में व्यापारी से 8.50 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है. आरोपियों ने पहले व्यापारी की अपने जाल में फंसाया फिर उससे 8.50 लाख रुपए की ठगी कर ली. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 27, 2023, 8:05 PM IST

पौड़ी: पैठाणी थाना क्षेत्र में मॉल खोलने के नाम पर दुकानदार से साढ़े आठ लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है. आरोप है कि तीन लोगों ने व्यापारी को मॉल खोलने का सौदा किया और फिर उसे अपनी जाल में फंसाकर उससे साढ़े आठ लाख रुपए ठग लिए. व्यापारी ने पैठाणी थाने में लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दी है. पुलिस ने तहरीर के आधार आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है.

थानाध्यक्ष पैठाणी वीरेंद्र रमोला ने बताया कि पैठाणी बाजार के प्रतिष्ठित व्यापारी आरएस रौथाण के पास बीते साल 2022 में तीन लोग एक कंपनी का मॉल खोलने को लेकर बातचीत करने पहुंचे, जिसको लेकर समय-समय पर दुकानदार व कंपनी के लोगों के बीच मुलाकात होती रही. कंपनी के लोगों ने व्यवसायी से मॉल खोलने को लेकर सौदा तय किया.
पढ़ें-IPL मैच में ऑनलाइन सट्टा लगवा रहे तीन सटोरी गिरफ्तार, अभी तक लगवा चुके 2 करोड़ से ज्यादा का सट्टा

व्यापारी आरएस रौथाण ने बताया कि कंपनी के कुछ लोगों ने पैठाणी में मॉल खोलने को लेकर सौदा तय हुआ. सौदे के अनुसार 13 लाख रुपए में मॉल खोला जाना था. व्यापारी ने साढ़े तीन लाख रुपए कंपनी और पांच लाख रुपए कंपनी के एक कर्मचारी को चैक रुप में दिए गए हैं.

बताया कि मॉल के ‌लिए चयनित दुकान में फर्नीचर रखवाने के साथ ही रंगरोगन भी करवाया गया. 8 महीने का समय बीत जाने के बाद भी जब मॉल खोलने को लेकर कंपनी की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं हुई तो उन्होंने कंपनी से जानकारी ली. जिस पर कंपनी ने बताया कि मॉल खोलने का बजट अब 19 लाख हो गया है.

ऐसे में जब आरएस रौथाण ने अपने पैसे वापस मांगे तो कंपनी के एमडी व कर्मचारियों से रुपए देने के इंकार कर दिया, जिसको लेकर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है. थानाध्यक्ष ने बताया कि मॉल खोलने के नाम पर पैठाणी के व्यापारी की तहरीर पर कंपनी के एमडी बॉबी चौधरी, कर्मचारी हरेंद्र ‌सिंह व संदीप कुमार के खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. बताया कि ये सभी लोग हरियाणा और दिल्ली के रहने वाले हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details