कोटद्वार: कोतवाली पुलिस ने किडनी ट्रांसप्लांट के नाम पर 50 लाख रुपये की ठगी करने वाले भोपाल निवासी एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने पीड़ित परिवार को बातों में फंसा कर लाखों रुपए हड़प लिए. पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है. साथ ही अन्य लोगों के शामिल होने के अंदेशा पर पुलिस जांच में जुटी हुई है.
पुलिस ने बताया कि 29 अक्टूबर 2019 को सुभाष फूल पुत्र स्व. स्वर्ण फूल निवासी नजीबाबाद रोड रमेश नगर कोटद्वार द्वारा एक तहरीर दी गई. इस तहरीर में उन्होंने बताया कि अप्रैल 2015 से किडनी की गंभीर बीमारी से पीड़ित है. साथ ही दोनों किडनी ने कार्य करना बंद कर दिया है, वहीं हमेशा डायलिसिस करना पड़ता है. चिकित्सकों ने सुभाष फूल को किडनी ट्रांसप्लांट कराने की सलाह दी. इसके बाद सुभाष फूल की पुत्री ने श्रीलंका कोलंबो वेस्टर्न हॉस्पिटल से ईमेल के जरिए संपर्क किया साथ ही उस ईमेल पर अपने मोबाइल नंबर का जिक्र किया, जहां से इनकी मुलाकात फोन पर अभियुक्त अमरीश से हुई.
अमरीश ने उन्हें किडनी ट्रांसफर करने का कुल खर्च 50 लाख रुपए बताया. पीड़ित परिवार अभियुक्त अमरीश प्रताप निवासी कटरा हिल्स भोपाल मध्यप्रदेश की बातों में फंस गया. अभियुक्त ने पीड़ित परिवार से धीरे-धीरे लाखों रुपए किडनी ट्रांसप्लांट के नाम पर ठगना शुरू कर दिया. जब पीड़ित परिवार को शक हुआ तो उन्होंने इसकी शिकायत कोटद्वार कोतवाली पुलिस से की.