श्रीनगर:शिक्षा नगरी श्रीनगर गढ़वाल में साइबर ठगी का मामला सामने आया है. यहां टावर लगाने के नाम पर एक शख्स से 1 लाख 27 हजार की ठगी हुई है. शख्स ने आनन फानन में पुलिस को इसकी जानकारी दी. पुलिस ने मामले में तेजी दिखाते हुए कार्रवाई की. जिसके बाद साइबर ठगों से ये पैसे वापस बरामद कर लिया गया.
दरअसल, श्रीनगर निवासी सुभाष सिंह रावत को सितंबर में एक फोन आया. जिसमें उनसे कहा गया कि उनके घर पर मोबाइल टावर लगाया जाना है. जिसके लिए उन्हें ऑनलाइन एक लाख 27 हजार रुपए की सिक्योरिटी जमा करवानी होगी. सुभाष ने जल्द ही ये सिक्योरिटी जमा करवा दी.
पढे़ं-हरीश रावत बोले-लालकुआं चुनाव उनका आखिरी चुनाव, जरूरत पड़ी तो पुराने बैट्समैन करेंगे 'बैटिंग'
सिक्योरिटी जमा होते ही वो नंबर बंद हो गया, जिससे कॉल आई थी. जिसके बाद सुभाष को ठगी का अहसास हुआ. मामले में सुभाष ने 13 सितंबर को साइबर सेल में पूरे मामले की शिकायत दर्ज करवाई. जिसके बाद कार्रवाई करते हुए साइबर सेल ने सुभाष के खाते से कटी पूरी के पूरी 1,27,600 की राशि वापस लौटाने में कामयाबी पाई. जिस पर सुभाष ने पुलिस का आभार जताया है. वहीं, एसएसपी श्वेता चौबे (SSP Shweta Choubey) ने लोगों से इस प्रकार के फर्जी कॉल के झांसे में न आने तथा किसी भी हालत ओटीपी शेयर न करने की अपील की है.