श्रीनगर:पौड़ी जनपद की श्रीनगर कोतवाली में फाइनेंस कंपनी और एक एजेंट पर धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया है. इस संबंध में पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर रकम वापस दिलाने की मांग की है. मिस्त्री मोहल्ला निवासी सिराज मोहम्मद ने पुलिस को बताया कि एक निजी फाइनेंस कंपनी के खिलाफ उत्तरकाशी के बड़कोट थाने में भी ग्राहकों की रकम वापस नहीं लौटाने के मामले में शिकायत दी गई है, फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट चुकी है.
मिस्त्री मोहल्ला निवासी सिराज मोहम्मद ने कोतवाली श्रीनगर में ठगी और धोखाधड़ी की शिकायत करते हुए तहरीर दी है. सिराज ने बताया कि 28 अक्तूबर, 2020 को एक निजी फाइनेंस कंपनी में आरडी के जरिये खाता शुरू किया था. यह खाता उसने लंबगांव टिहरी निवासी एक युवक के माध्यम से खोला था. एक साल बाद खाते की मैच्योरिटी होने पर उसे रकम वापस नहीं मिली. इस बीच उसे पता चला कि एजेंट धोखाधड़ी कर फरार हो गया है. कंपनी और एजेंट ने मिलकर सिराज को 30 हजार रुपये का चूना लगाया है.