श्रीनगरःपौड़ी जिले के श्रीनगर गढ़वाल में लोगों से लाखों रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. यहां एक व्यापारी ने सस्ते दाम में सामान बेचने के नाम पर लोगों से लाखों रुपए ऐंठ लिए और फरार हो गया. फिलहाल, पीड़ितों की तहरीर पर पुलिस ने व्यापारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है. साथ ही आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
दरअसल, श्रीनगर गढ़वाल में जयंती ट्रेडर्स नाम से एक व्यक्ति ने दुकान खोली. जहां पर बाजार के अन्य दुकानों से 40 फीसदी कम दाम पर सामान दिए जाने का दावा किया. जिसके लालच में आकर कई लोगों ने यहां से लाखों रुपए के सामान के ऑर्डर दे दिए, लेकिन दिवाली के अगले दिन ही व्यापारी अचानक गायब हो गया.
ये भी पढ़ेंःसरकारी नौकरी के नाम पर वसूलते थे मोटी रकम, STF ने अंतरराज्यीय गिरोह के तीन ठगों को किया गिरफ्तार