उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

श्रीनगर में लाखों रुपए लेकर व्यापारी फरार, सस्ते के लालच में लोग हो गए ठगी का शिकार - सस्ते में सामान के लालच में ठगी

श्रीनगर गढ़वाल में जयंती ट्रेडर्स का व्यापारी दुकान बंद कर फरार हो गया है. आरोप है कि व्यापारी ने लोगों से लाखों रुपए की ठगी की है. बताया जा रहा है कि व्यापारी ने 40% सस्ता सामान देने का दावा किया. जिस पर लोग लालच में आ गए.

जयंती ट्रेडर्स
जयंती ट्रेडर्स

By

Published : Nov 11, 2021, 8:21 PM IST

Updated : Nov 11, 2021, 8:51 PM IST

श्रीनगरःपौड़ी जिले के श्रीनगर गढ़वाल में लोगों से लाखों रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. यहां एक व्यापारी ने सस्ते दाम में सामान बेचने के नाम पर लोगों से लाखों रुपए ऐंठ लिए और फरार हो गया. फिलहाल, पीड़ितों की तहरीर पर पुलिस ने व्यापारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है. साथ ही आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

दरअसल, श्रीनगर गढ़वाल में जयंती ट्रेडर्स नाम से एक व्यक्ति ने दुकान खोली. जहां पर बाजार के अन्य दुकानों से 40 फीसदी कम दाम पर सामान दिए जाने का दावा किया. जिसके लालच में आकर कई लोगों ने यहां से लाखों रुपए के सामान के ऑर्डर दे दिए, लेकिन दिवाली के अगले दिन ही व्यापारी अचानक गायब हो गया.

व्यापारी के खिलाफ ठगी का मुकदमा दर्ज.

ये भी पढ़ेंःसरकारी नौकरी के नाम पर वसूलते थे मोटी रकम, STF ने अंतरराज्यीय गिरोह के तीन ठगों को किया गिरफ्तार

आरोप है कि व्यापारी कई लोगों से लाखों रुपए एडवांस लेकर भाग गया है. वहीं, कई दिनों तक इंतजार करने के बाद दुकान के मकान मालिक ने पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है. रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

ये भी पढ़ेंःग्रामीण के सवाल पर भड़के BJP विधायक विजय पंवार, 'विकास' को लेकर हुई तकरार

वहीं, स्थानीय व्यापारियों का कहना है कि इस तरह की घटना के लिए पहले ही लोगों को चेता दिया गया था, लेकिन लोग सस्ते के लालच में आकर ठगी का शिकार हो गए. उधर, मामले में पुलिस प्रशासन का कहना है कि उक्त घटना को लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. जल्द ही उक्त व्यापारी पुलिस की गिरफ्त में होगा.

Last Updated : Nov 11, 2021, 8:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details