श्रीनगर:आज शहर में पर्वतीय सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता कल्याण समिति की बैठक सम्पन्न हुई. बैठक में पांच जनपदों के राशन डीलरों ने प्रतिभाग कर अपनी समस्याओं को मंच पर रखा. इस दौरान समिति के प्रदेश अध्यक्ष धनश्याम कोटियाल ने सरकार पर डीलरों का उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है.
उन्होंने कहा कि सस्ता गल्ला विक्रेताओं को ऑनलाइन राशन वितरण प्रणाली में नेट चार्ज नहीं दिया जा रहा है. ऑनलाइन राशन वितरण करने के लिए दौरान डीलर अपना नेट पैक खर्च कर रहा है, लेकिन सरकार के ओर से डीलरों को नेट रिचार्ज की सेवा नहीं दी जा रही है, जिससे डीलरों में आक्रोश व्याप्त है. साथ ही समय-समय पर दुकान का किराया और डीलरों को मानदेय नहीं दिया जा रहा है.