उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

श्रीनगर में जल्द बनकर तैयार होगा चार मंजिला क्रिटिकल केयर ब्लॉक, काम हुआ शुरू

श्रीनगर में क्रिटिकल केयर ब्लॉक बनाने की कवायद तेज हो गई है. आज से इसके लिए भूमि समतलीकरण का काम शुरू हो गया है. जल्द ही इसकी कार्यदायी संस्था ब्रिडकुल इसका भूमि पूजन करवाएगी. भूमि पूजन धन सिंह रावत के हाथों होगा.

Critical Care Block in Srinagar
बेस चिकित्सालय में जल्द बनकर तैयार होगा चार मंजिला क्रिटिकल केयर ब्लॉक

By

Published : Jul 29, 2023, 4:47 PM IST

Updated : Jul 29, 2023, 4:55 PM IST

श्रीनगर: राजकीय मेडिकल कॉलेज के अधीन बेस चिकित्सालय में क्रिटिकल केयर ब्लॉक बनाने का काम शुरू हो गया. यहां 18 महीने में क्रिटिकल केयर ब्लॉक बनकर तैयार हो जाएगा. चार मंजिला सीसीबी ब्लॉक का निर्माण कार्य 18 करोड़ 80 लाख की लागत से किया जा रहा है. सीसीबी में 50 बेड का ब्लॉक बनेगा, जिसमें गंभीर मरीजों की जान बचाने के लिए आईसीयू समेत तमाम संसाधन होंगे. ब्लॉक में यूरोलॉजिस्ट, कार्डियोलॉजिस्ट, न्यूरोलॉजिस्ट सहित विशेषज्ञ डॉक्टर तैनात रहेंगे.

बता दें भारत सरकार ने स्थानीय स्तर पर उच्च स्तरीय इलाज देकर मृत्यु दर कम करने के मकसद से श्रीनगर मेडिकल कॉलेज सहित प्रदेश के अन्य जिलों में क्रिटिकल केयर ब्लॉक को मंजूरी दी थी. जिसके तहत प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में सबसे पहले क्रिटिकल केयर ब्लॉक बनाने की स्वीकृति दिलाई. ब्लॉक बनाने की तमाम कार्रवाई करने के बाद निर्माणदायी संस्था ब्रिडकुल ने शुक्रवार से बेस चिकित्सालय के समीप सीसीबी निर्माण कार्य की शुरुआत कर दी है.
पढ़ें-श्रीनगर मेडिकल कॉलेज के न्यूरोलॉजी विभाग में फिर लगा ताला, न्यूरो सर्जन डॉ. मित्तल का इस्तीफा

ब्रिडकुल के सहायक अभियंता अनिल कुमार ने बताया कि 18 करोड़ 80 लाख रुपये से बनने वाले सीसीबी के निर्माण कार्य शुरू करने से पहले बेस अस्पताल के समीप भूमि को समतलीकरण का कार्य शुरू कर दिया है. भूमि पूजन के साथ उक्त कार्य की शुरुआत कर दी गई है. भूमि समतलीकरण के बाद निर्माण कार्य का शुभारंभ किया जायेगा. 18 माह के भीतर चार मंजिला सीसीबी ब्लॉक तैयार कर दिया जायेगा. चार मंजिला भवन में पार्किंग व कैंटीन सहित अन्य सुविधाएं भी होंगी. भूमि समतलीकरण के बाद ब्लॉक निर्माण कार्य का शुभारंभ स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत करेंगे.
पढ़ें-अल्मोड़ा बेस हॉस्पिटल में शुरू हुई एमआरआई सुविधा, तीन जिले के लोगों को मिलेगी सुविधा

बता दें सीसीबी में 50 बेड का ब्लॉक बनेगा, जिसमें गंभीर मरीजों की जान बचाने के लिए आईसीयू समेत तमाम संसाधन होंगे. ब्लॉक में यूरोलॉजिस्ट, कार्डियोलॉजिस्ट, न्यूरोलॉजिस्ट सहित विशेषज्ञ डॉक्टर तैनात रहेंगे.

Last Updated : Jul 29, 2023, 4:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details