उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देवप्रयाग: पहाड़ी से गिर रहे ट्रक को पेड़ों ने बचाया, ड्राइवर सहित चार लोग हुए घायल - ट्रक बेकाबू होकर पहाड़ी से नीचे गिर गया

टिहरी जिले के देवप्रयाग में हरिद्वार से पौड़ी जा रहा ट्रक अचानक पहाड़ी से फिसलकर नीचे खाई में (truck falls into a gorge in Devprayag) गिर गया. हालांकि पेड़ की वजह से ट्रक बीच में ही अटक गया. इस हादसे में चार लोग मामूली रूप से घायल हुए (Four people injured) हैं.

Devprayag
देवप्रयाग में पहाड़ी से गिरा ट्रक

By

Published : Apr 16, 2022, 5:48 PM IST

श्रीनगर: टिहरी जिले के देवप्रयाग में शनिवार शाम को उस एक बड़ा हादसा होने से बच गया है, जब तेज रफ्तार ट्रक पहाड़ी से नीचे जा (truck falls into a gorge in Devprayag) गिरा. हालांकि पेड़ों की वजह से ट्रक खाई में गिरने से बच गया. राहगीरों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने रेस्क्यू कर ट्रक सवार चार लोगों बाहर निकाला और हॉस्पिटल में भर्ती कराया.

जानकारी के मुताबिक ट्रक हरिद्वार से पौड़ी जा रहा था, तभी देवप्रयाग के पास ड्राइवर को ट्रक पर से नियंत्रण खो गया और ट्रक बेकाबू होकर पहाड़ी से नीचे गिर गया (road accident Devprayag). इस हादसे में ड्राइवर समेत चार लोग घायल हो गए हैं. घायलों को पुलिस ने पास के सरकारी हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई.
पढ़ें-रीफैन बीबी हत्याकांड खुलासा: प्रेमिका की हत्या करने के बाद प्रेमी ने की खुदकुशी, पति-पत्नी बनकर रहे थे दोनों

घायलों के नाम यामीन, ललित, रॉबिन और शान है. फिलहाल चारों लोगों की हालत स्थिर है. देवप्रयाग में तैनात एसआई रविंद्र ने बताया कि यदि ट्रक पेड़ों में नहीं अटकता तो बड़ी दुर्घटना हो सकती थी. हालांकि अभीतक हादसे के सही कारणों का पता नहीं चल पाया है, जिसकी जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details