पौड़ी:धुमाकोट थाना क्षेत्र में लुंठिया नाला गांव के पास तेज रफ्तार वाहन खाई में गिर गया (car fell into a ditch in Dhumakote). हादसे के वक्त वाहन में चार लोग सवार थे, जो गंभीर रूप से घायल हो गए (Four people injured). घायलों को पुलिस ने रेस्क्यू कर खाई से बाहर निकाला और पास के हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जिसमें से एक ही हालत गंभीर बनी हुई है.
जानकारी के मुताबिक सभी लोग एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं. धुमाकोट के थाना प्रभारी दीपक तिवारी ने बताया कि वाहन चालक राम सिंह अपने परिवार सहित बैसाखी मेले में स्नान करने हरिद्वार गए थे. वे हरिद्वार से स्नान कर सुबह अपने घर धुमाकोट के लिए रवाना हुए.
पढ़ें-ढाई लाख के चाइनीज सॉफ्टवेयर से तोड़ते थे फॉर्च्यूनर का लॉक, 20 सेकेंड में कार गायब, हाईटेक चोर अरेस्ट