उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोटद्वारः चार दिन में चार लोगों ने की खुदकुशी, मचा हड़कंप - कोटद्वार चार लोग खुदकुशी

कोटद्वार में चार दिन के भीतर चार लोग सुसाइड कर चुके हैं. 16 जून को एक युवक ने और 17 जून को 2 लोगों ने आत्महत्या की थी. आज भी एक युवक ने खुदकुशी की है.

kotdwar suicide
कोटद्वार पुलिस

By

Published : Jun 19, 2020, 7:16 PM IST

कोटद्वारः पौड़ी जिले के कोटद्वार में लगातार आत्महत्या के मामले सामने आ रहे हैं. यहां चार दिन के भीतर चार लोगों ने खुदकुशी कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है. आज भी एक युवक ने अपने घर में फंदे से लटकर जान दे दी है. नगर क्षेत्र में एक के बाद एक आत्महत्या के मामलों से हड़कंप मच गया है.

जानकारी के मुताबिक, रतनपुर कुंभीचौड़ में रविंद्र (32) ने अपने घर में ही साड़ी का फंदा बनाकर फांसी लगा ली. परिजनों ने आनन-फानन में उसे राजकीय बेस अस्पताल पहुंचाया. वहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा.

ये भी पढ़ेंःभारत-चीन विवाद: उत्तराखंड पुलिस विभाग ने चीन के Zoom app पर लगाया प्रतिबंध

परिजनों ने बताया कि रविंद्र कोटद्वार में मोबाइल फोन की दुकान चलाता था. वो नशे का भी आदी था. हालांकि, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. इससे पहले नगर में तीन लोग आत्महत्या कर चुके हैं.

आत्महत्या के केस-

16 जून

  • करन नेगी (19), निवासी, पटेल मार्ग, कोटद्वार.

17 जून

  • विनय रावत (40), निवासी, लोवर कालाबड़.
  • सोनू उम्र (22), निवासी, रतनपुर, कुम्भीचौड़.

19 जून

  • रविंद्र (32), निवासी, रतनपुर, कुम्भीचौड़.

ABOUT THE AUTHOR

...view details