श्रीनगर: एनएच-58 पर बागवान के पास एक कार अनियंत्रित होकर सड़क पर ही पलट गई. कार में एक ही परिवार के चार लोग सवार थे, जिन्हें गंभीर चोटें आई है. सभी घायलों को इलाज के लिए बेस अस्पताल श्रीकोट में भर्ती कराया गया है. पुलिस का कहना है कि चालक को नींद आने के कारण ये हादसा हुआ है.
जानकारी के मुताबिक, चंदन सिंह बिष्ट और उनके परिवार के ही तीन अन्य लोग देहरादून शादी समारोह से कार में सवार होकर श्रीनगर लौट रहे थे. तभी बागवान के पास चालक चंदन सिंह बिष्ट को नींद आने के चलते उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस हादसे में चंदन सिंह बिष्ट समेत तीन अन्य लोग घायल हो गए.