उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऑपरेशन मर्यादा के तहत चार गिरफ्तार, देवप्रयाग संगम पर कर रहे थे हुड़दंग - Devprayag Sangam

देवप्रयाग संगम पर शराब के नशे में हुड़दंग करना महंगा पड़ गया. स्थानीय लोगों ने पहले तो चारों को मना किया, जब नहीं माने तो देवप्रयाग पुलिस को शिकायत कर दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ऑपरेशन मर्यादा के तहत चारों को गिरफ्तार कर लिया. उसके बाद जुर्माना लेकर चारों को परिजनों के सुपुर्द कर दिया.

srinagar
श्रीनगर

By

Published : Aug 9, 2022, 10:07 AM IST

श्रीनगर: देवप्रयाग संगम किनारे चार लोगों को शराब के नशे में हुड़दंग करना महंगा पड़ गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि उन्होंने पहले चारों लोगों को हुड़दंग करने से मना किया तो चारों आरोपी बहस करने लगे. इसके बाद लोगों ने इसकी शिकायत देवप्रयाग थाना पुलिस से की. शिकायत पर चारों आरोपियों को पुलिस ने ऑपरेशन मर्यादा के तहत गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार चारों आरोपियों के नाम अमित भंडारी पुत्र जय सिंह (निवासी श्रीनगर), आशीष पोखरियाल पुत्र दिनेश चंद्र (निवासी घयस्या महादेव श्रीनगर) टीका गैरोला पुत्र उदयराम (निवासी नागनाथ पोखरी चमोली) और अभिषेक पुत्र वीरेंद्र (निवासी आनन्द विहार श्रीनगर) हैं.
पढ़ें- रुड़की में अपराधी बेखौफ, आधी रात बीच सड़क पर युवक को दौड़ा-दौड़ाकर मारा चाकू, मौत

थाना प्रभारी देवप्रयाग देवराज सिंह ने बताया कि चारों युवकों को ऑपरेशन मर्यादा के तहत गिरफ्तार किया गया. उसके बाद चारों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए जुर्माना वसूला गया. उसके बाद सभी आरोपियों के परिजनों को बुलाकर सुपुर्द कर दिया गया. साथ ही भविष्य में ऐसा नहीं करने की हिदायत भी दी गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details