उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पर्यटन सर्किट से जुड़ेंगे पौड़ी जिले के पौराणिक मंदिर, 17 मई को होगा शिलान्यास - Foundation stone of tourism circuit

17 मई को कमलेश्वर मंदिर से पर्यटन सर्किट का शिलान्यास किया जाएगा. कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत इसकी शुरुआत करेंगे. इस पर्यटन सर्किट में धारी देवी, कमलेश्वर मंदिर और कंडोलिया जैसे मंदिरों को जोड़ा गया है.

Etv Bharat
पर्यटन सर्किट से जुड़ेंगे पौड़ी जिले के प्रमुख मंदिर

By

Published : May 15, 2023, 7:10 PM IST

Updated : May 16, 2023, 1:45 PM IST

पर्यटन सर्किट से जुड़ेंगे पौड़ी जिले के प्रमुख मंदिर

श्रीनगर:पौड़ी जिले के लिए अच्छी खबर है. जिले को धार्मिक पर्यटन से जोड़ने के लिए सरकार ने पहल शुरू कर दी है. पौड़ी जिले के मुख्य धार्मिक स्थल धारी देवी, कमलेश्वर मंदिर, राज राजेश्वरी मंदिर, कंडोलिया मंदिर, घंडियाल देवता मंदिर, किंकालेश्वर मंदिर को पर्यटन सर्किट से जोड़ा जा रहा है. इसका शिलान्यास 17 मई को सूबे के कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत करेंगे.

सरकार इन मंदिरों की धार्मिक महत्ता को समझते हुए यहां मूलभूत सुविधाओं को जुटाने का कार्य करेगी. जिससे इन जगहों पर रहने वाले बेरोजगार युवाओं, महिलाओं को रोजगार से जोड़ा जा सकेगा. साथ ही चारधाम पर आने वाले तीर्थ यात्रियों को अधिक से अधिक दिनों तक रोक कर राज्य की आर्थिकी को भी इससे बढ़ाया जा सकेगा. इस सर्किट के बनने के बाद धारी देवी मंदिर सहित तमाम मंदिरों में पार्किंग, लाइटिंग सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी. सर्किट कार्यक्रम के शिलान्यास कार्यक्रम को देखते हुए भाजपा ने भी अपनी तैयारी शुरू कर दी है. इसके लिए इन सभी जगहों पर रहने वाले लोगों को कार्यक्रम का निमंत्रण पत्र भी भेजा जा रहा है.
पढे़ं-उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में भारत चीन बॉर्डर पर दरका पहाड़, देखिए खौफनाक वीडियो

शिलान्यास कार्यक्रम की शुरुआत कमलेश्वर मंदिर से की जा रही है. इसके लिए मंदिर को और भव्य रूप दिया जा रहा है. भाजपा श्रीनगर मंडल अध्यक्ष जितेंद्र धिरवान ने बताया कि 17 मई को इस पर्यटन सर्किट का शिलान्यास किया जा रहा है. सर्किट के बन जाने से धामिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. कमलेश्वर मंदिर के महंत आशुतोष पुरी ने कहा इस पर्यटन सर्किट की बहुत अधिक आवश्कता थी, लेकिन पूर्व सरकारों ने इस पर कोई काम नहीं किया. अब ये सर्किट बनने जा रहा है.

Last Updated : May 16, 2023, 1:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details