श्रीनगर:विधानसभा क्षेत्र में पिछले दो दिन से हो रही बारिश ने लोगों को अब परेशानी में डाल दिया है. बारिश के कारण नेशनल हाइवे 58 पर सफर करना खतरे का सबब बना हुआ है. उधरो पाबौ में आधा दर्जन परिवार सरकारी लापरवाही का शिकार हो रहे हैं. दरअसल पाबौ में इन दिनों महाविद्यालय का निर्माण कार्य किया जा रहा है.
पाबौ महाविद्यालय के पुश्ते पर उठे सवाल, बारिश में गिर रहे बड़े-बड़े पत्थर - श्रीनगर बारिश से खतरा समाचार
पाबौ महाविद्यालय का पुश्ता कभी भी मौत बरसा सकता है. आरोप है कि पुश्ते के निर्माण में घटिया सामग्री इस्तेमाल की गई है. बारिश के कारण पुश्ते से बड़े-बड़े पत्थर गिर रहे हैं. ये पत्थर कभी भी जानलेवा साबित हो सकते हैं.
आरोप है कि घटिया निर्माण सामग्री के इस्तेमाल से यहां मुसीबत बढ़ सकती है. लोगों का आरोप है कि महाविद्यालय को थामे रखने वाला पुश्ता कभी भी ढह सकता है. अगर पुश्ता ढहा तो इन परिवारों के ऊपर गिर सकता है. इस कारण इन परिवारों की रातों की नींद, दिन का चैन उड़ गया है. परिवार कई बार अधिकारियों के चक्कर काट चुके हैं, लेकिन इनकी कोई सुनने वाला नहीं है.
वहीं मामले की जानकारी देते हुए यूकेडी के जिलाध्यक्ष मनमोहन पंत ने बताया कि इन लोगों ने कई बार निर्माणदाई संस्था के ठेकेदार को समस्या बताई. लेकिन समस्या समझने के बजाय ठेकेदार लोगों को धमका रहा है. उप जिलाधिकारी पौड़ी श्याम सिंह राणा ने कहा कि मौके पर जा कर पूरे मामले का स्थलीय निरीक्षण किया जायेगा. फिर पूरे मामले की जांच की जाएगी.