पौड़ी:पुलिस ने गोविंद बल्लभ पंत इंजीनियरिंग कॉलेज घुड़दौड़ी के पूर्व रजिस्ट्रार संदीप कुमार (Former Registrar Sandeep Kumar) को देहरादून से गिरफ्तार कर लिया है. पौड़ी कोतवाली के एसएचओ विनोद सिंह गुसाईं ने बताया कि 23 अक्टूबर, 2021 को गोविंद बल्लभ पंत इंजीनियरिंग संस्थान घुड़दौड़ी के तत्कालीन कार्यवाहक कुलसचिव डॉ संजीव नैथानी ने कोतवाली में पूर्व रजिस्ट्रार संदीप कुमार के खिलाफ FIR दर्ज कराई थी. आरोपी के खिलाफ फिलहाल कानूनी कार्रवाई की जा रही है, जल्द ही कोर्ट में पेश किया जाएगा.
कार्यवाहक कुलसचिव डॉ संजीव नैथानी (Acting Registrar Dr Sanjeev Naithani) ने संस्थान में साल 2018-19 में हुई शिक्षकों एवं कुलसचिव पदों पर नियुक्ति व साक्षात्कार प्रक्रिया के सरकारी महत्वपूर्ण दस्तावेज गायब करने को लेकर शिकायत की थी. शिकायत के आधार पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था और मामले की जांच की जा रही थी.
पढ़ें-UKSSSC पेपर लीक मामले में जांच के दायरे में आए पूर्व सचिव और परीक्षा नियंत्रक, जल्द शिकंजा कंसने की उम्मीद