उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जीबी पंत इंजीनियरिंग कॉलेज घुड़दौड़ी के पूर्व रजिस्ट्रार गिरफ्तार, बड़े घपले से जुड़ा है पूरा मामला

पौड़ी पुलिस ने गोविंद बल्लभ पंत इंजीनियरिंग कॉलेज घुड़दौड़ी के पूर्व रजिस्ट्रार संदीप कुमार (Former Registrar Sandeep Kumar) को कार्यालय के दस्तावेज गायब करने के आरोप में देहरादून से गिरफ्तार कर लिया है. साल 2021 में संस्थान के तत्कालीन कार्यवाहक कुलसचिव डॉ संजीव नैथानी ने कोतवाली में पूर्व रजिस्ट्रार संदीप कुमार के खिलाफ FIR दर्ज कराई थी.

Pauri
पौड़ी

By

Published : Sep 12, 2022, 6:07 PM IST

Updated : Sep 12, 2022, 7:23 PM IST

पौड़ी:पुलिस ने गोविंद बल्लभ पंत इंजीनियरिंग कॉलेज घुड़दौड़ी के पूर्व रजिस्ट्रार संदीप कुमार (Former Registrar Sandeep Kumar) को देहरादून से गिरफ्तार कर लिया है. पौड़ी कोतवाली के एसएचओ विनोद सिंह गुसाईं ने बताया कि 23 अक्टूबर, 2021 को गोविंद बल्लभ पंत इंजीनियरिंग संस्थान घुड़दौड़ी के तत्कालीन कार्यवाहक कुलसचिव डॉ संजीव नैथानी ने कोतवाली में पूर्व रजिस्ट्रार संदीप कुमार के खिलाफ FIR दर्ज कराई थी. आरोपी के खिलाफ फिलहाल कानूनी कार्रवाई की जा रही है, जल्द ही कोर्ट में पेश किया जाएगा.

कार्यवाहक कुलसचिव डॉ संजीव नैथानी (Acting Registrar Dr Sanjeev Naithani) ने संस्थान में साल 2018-19 में हुई शिक्षकों एवं कुलसचिव पदों पर नियुक्ति व साक्षात्कार प्रक्रिया के सरकारी महत्वपूर्ण दस्तावेज गायब करने को लेकर शिकायत की थी. शिकायत के आधार पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था और मामले की जांच की जा रही थी.
पढ़ें-UKSSSC पेपर लीक मामले में जांच के दायरे में आए पूर्व सचिव और परीक्षा नियंत्रक, जल्द शिकंजा कंसने की उम्मीद

एसएचओ विनोद सिंह गुसाई ने बताया कि, संस्थान में अवैध तरीके से हुई नियुक्तियों की जांच के लिए शासन ने दिसंबर 2021 में एसआईटी का गठन किया था. गठन के तुरंत बाद सबसे पहले 24-25 जनवरी 2022 को दो दिनों तक टीम ने संस्थान में डेरा डाला था. अवैध नियुक्तियों से संबंधित दस्तावेज सीलबंद करने के साथ ही इससे जुड़े अधिकारियों को नोटिस दिए गए थे. मामले से जुड़े कई अहम दस्तावेज भी एसआईटी के हाथ लगे थे. भ्रष्टाचार व वित्तीय अनियमितता को लेकर भी जांच की गई थी.

जांच में पूर्व रजिस्ट्रार संदीप कुमार के खिलाफ शिक्षकों एवं कुलसचिव पदों पर नियुक्ति, साक्षात्कार प्रक्रिया के सरकारी महत्वपूर्ण दस्तावेज गायब करने के प्रमाण मिले हैं. पुख्ता सबूतों के आधार पर पुलिस ने संदीप कुमार को देहरादून से गिरफ्तार किया गया है. एसएचओ ने बताया कि पुलिस आरोपी संदीप कुमार के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर रही है. पुलिस संदीप कुमार को जल्द ही कोर्ट में पेश करेगी.

Last Updated : Sep 12, 2022, 7:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details