उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गणेश गोदियाल ने सरकार पर साधा निशाना, कहा- हवाई सफर बना मजाक - उत्तराखंड हवाई सेवाएं

प्रदेश में भाजपा सरकार द्वारा 'उड़ान योजना' चलाई जा रही है. जिसको लेकर कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष और पूर्व विधायक गणेश गोदियाल ने सरकार पर निशाना साधा है.

srinagar
उड़ान योजना

By

Published : Aug 3, 2020, 3:29 PM IST

Updated : Aug 3, 2020, 3:42 PM IST

श्रीनगर:उत्तराखंड में भाजपा सरकार द्वारा उड़ान योजना चलाई जा रही है. जिसको लेकर कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष और पूर्व विधायक गणेश गोदियाल ने कहा कि सरकार प्रदेश की गरीब जनता के साथ मजाक कर रही है. उन्होंने कहा कि कोई गरीब व्यक्ति कैसे श्रीनगर से देहरादून का हवाई किराया 6 हजार रुपये व्यय कर सकता है. जबकि इस योजना के बहाने सरकार गरीबों की हितों की बात कर रही है.

पूर्व विधायक गणेश गोदियाल ने सरकार पर लगाए आरोप.

गणेश गोदियाल ने कहा कि ये योजना प्रदेश में पूर्व की हरीश रावत सरकार द्वारा चलाई जा रही थी. जिसमें उन्होंने श्रीनगर से देहरादून का किराया 15,00 रुपये रखा गया था. लेकिन कुछ तकनीकि कमियों के चलते इस योजना को रोक दिया गया. उन्होंने सरकार से मांग की श्रीनगर से देहरादून का किराया 15,00 रुपये होना चाहिए.

पढ़ें:कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा कोरोना वायरस से संक्रमित

उन्होंने सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार हेली कंपनियों से ज्यादा किराया जनता से वसूल रही है. उन्होंने कहा कि अगर कोई देहरादून जाना ही चाहेगा तो क्या वह 6 हजार रुपये में टैक्सी बुक कर चार और सवारियों को अपने साथ लेकर जायेगा.

Last Updated : Aug 3, 2020, 3:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details