कोटद्वार:पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी वन मंत्री और क्षेत्रीय विधायक हरक सिंह रावत के 4 साल के कार्यकाल से नाखुश नजर आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि कोटद्वार में अगर कोई कार्य हुआ है तो वह मेडिकल कॉलेज की 192 बीघा भूमि पर यूपी के डंपरों से खनन हुआ है. ऐसा लग रहा है कि वर्तमान विधायक का यूपी के डंपरों से बहुत ही नजदीकी व गहरा संबंध है.
कांग्रेस शासनकाल वर्ष 2015-16 में कोटद्वार के कलालघाटी क्षेत्र में मेडिकल कॉलेज के लिए 192 बीघा भूमि स्वीकृत की थी. जिस पर तत्कालीन सरकार ने चारदीवारी व एक नलकूप का निर्माण करवाया था. 2017 में सरकार बदलते ही मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य ठप पड़ गया. पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी ने आरोप लगाया कि क्या वर्तमान विधायक का कार्य मेडिकल कॉलेज के निर्माण को आगे बढ़ाना नहीं था? उन्होंने कहा कि वर्तमान विधायक ने कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र में 4 साल में अगर कोई कार्य किया है तो वह मेडिकल कॉलेज की 192 बीघा भूमि पर यूपी के डंपरों से खनन है. लेकिन वन मंत्री ने एक बार भी उस जमीन की ओर झांकने की कोशिश नहीं की.
पढ़ें:सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अटल आयुष्मान योजना की समीक्षा, इन हॉस्पिटलों को किया सम्मानित