कोटद्वार: वन मंत्री हरक सिंह रावत के कार्यकाल के 4 साल समाप्त हो चुके हैं. वन मंत्री ने ईटीवी भारत पर बीते दिनों कोटद्वार बेस हॉस्पिटल में उनके कार्यकाल में 32 डॉक्टरों की जगह पर 36 डॉक्टरों की तैनाती की बात कही थी. इसे उन्होंने सरकार की बड़ी उपलब्धि बताया था. वहीं, इस बयान पर अब पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा बेस हॉस्पिटल बना है तो डॉक्टरों की तैनाती भी होगी. आपने कोई नया कार्य किया है क्या? उन्होंने पूछा आपने कोटद्वार बेस हॉस्पिटल में कार्डियोलॉजिस्ट यूनिट व बर्न यूनिट स्थापित करवाई है तो ये बताये?
सुरेंद्र सिंह नेगी ने किया पलटवार. पूर्व स्वास्थ्य मंत्री ने कहा यह तो सभी जानते हैं कि बेस हॉस्पिटल बना है तो इसमें धीरे-धीरे डॉक्टरों की तैनाती भी बढ़ेगी. डॉक्टर तब तक आते रहेंगे जब तक हॉस्पिटल का डेवलपमेंट जारी रहेगा. अगर बेस हॉस्पिटल ही नहीं होता तो तब आप कहते कि हमने 2,3 डॉक्टर भेज दिये हैं. क्या यह बड़ी उपलब्धि है?
पढ़ें-काशीपुर: विधायक चीमा ने की विकास कार्यों की समीक्षा, अधिकारियों को किया निर्देशत
उन्होंने कहा हर डॉक्टर कोशिश करता है कि वह पहाड़ी क्षेत्रों में न जाकर मैदानी क्षेत्रों में अपनी तैनाती करवाये. पूर्व में बेस हॉस्पिटल से बहुत कम लोग रेफर किए जाते थे, लेकिन वर्तमान में स्थिति यह है कि बेस हॉस्पिटल से हर दूसरे मरीज को रेफर किया जाता है. इसके लिए कौन जिम्मेदार है?
पढ़ें-सड़क किनारे खड़े लोडेड ट्रक से टकराई बेकाबू कार, चालक की मौके पर मौत
आपने ऐसा कौन सा कार्य किया है जो कि आप कह रहे हैं कि हमने 32 की जगह 36 डॉक्टरों की तैनाती कर दी है. क्या आपने कोटद्वार बेस हॉस्पिटल में कार्डियोलॉजिस्ट यूनिट स्थापित की है? क्या आपने बर्न यूनिट स्थापित की? दोनों यूनिट आप अपने कार्यकाल में कोटद्वार के बेस हॉस्पिटल में उपलब्ध करवा देते तो एक अचीवमेंट कहा जा सकता था.