कोटद्वार: कालागढ़-रामनगर वन मार्ग पर जीएमओयू की बसों के संचालन पर बीते दिनों सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी थी, जिसका ठीकरा पूर्व स्वास्थ्य मंत्री ने वन मंत्री हरक सिंह रावत व त्रिवेंद्र सरकार पर फोड़ा है. पूर्व मंत्री ने कहा कि सरकार और वन मंत्री अगर सही तरीके से न्यायालय के समक्ष अपना पक्ष रखते तो सर्वोच्च न्यायालय इस मार्ग पर यात्री बसों के संचालन पर रोक नहीं लगाती.
गढ़वाल और कुमाऊं मंडल को जोड़ने वाली कोटद्वार-कालागढ़-रामनगर वन मोटर मार्ग पर चलने वाली बसों का संचालन साल 2017 में विधानसभा चुनाव के बाद से बंद था. 25 दिसंबर साल 2020 को वन मंत्री हरक सिंह रावत ने इस मार्ग पर जीएमओयू की बसों के एक बार फिर से संचालन के लिए हरी झंडी दिखाई थी. 18 फरवरी 2020 को सर्वोच्च न्यायालय ने कालागढ़-रामनगर वन मोटर मार्ग पर यात्री बसों के संचालन पर रोक लगा दी. पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी ने इसका ठीकरा प्रदेश के वन मंत्री, स्थानीय विधायक और त्रिवेंद्र सरकार पर फोड़ा है.
ये भी पढ़ें: निरंजनी पंचायती अखाड़े ने किया कुंभ का आगाज, रमता पंचों का हुआ नगर प्रवेश