पौड़ी: उत्तराखंड के चर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड (ankita bhandari murder case) के बाद पौड़ी के डोभ श्रीकोट स्थित अंकिता के गांव अभी तक एक दर्जन से अधिक राजनेता पहुंच चुके हैं और ये सिलसिला अभी भी जारी है. शनिवार को पूर्व शिक्षा मंत्री एवं गदरपुर विधायक अरविंद पांडे डोभ श्रीकोट पहुंचे. उन्होंने अंकिता भंडारी के घर पहुंचकर परिजनों से मुलाकात की. इस दौरान अरविंद पांडे ने कहा उनकी सरकार हत्याकांड के दोषियों को सख्त सजा दिलाएगी.
शनिवार दोपहर को पूर्व शिक्षामंत्री पांडे ने अंकिता भंडारी के पिता वीरेंद्र भंडारी से मुलाकात की. उन्होंने कहा सरकार अंकिता हत्याकांड के दोषियों को हर हालत में सजा दिलाकर ही रहेगी. अरविंद पांडे ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि यह राजनीतित विषय नहीं है, बल्कि सभी लोगों का भावनात्मक रूप से अंकिता के साथ सहानुभूति है. उन्होंने कहा यह घटनाक्रम अब उत्तराखंड की बेटी अंकिता की इज्जत का सवाल हो गया है.
पढ़ें-अंकिता भंडारी केस: दो धाराएं और बढ़ाई गईं, आरोपियों से पूछताछ पूरी, फॉरेंसिक लैब भेजे गए सबूत
अरविंद पांडे ने अंकिता को आरएसएस की बेटी बताते हुए कहा कि संघ अंकिता को न्याय दिलाने के लिए कोई कमी नहीं करेगा. आरोपियों को हर हाल में सजा मिलेगी. उन्होंने कहा अंकिता उत्तराखंड की बेटी है, अंकिता को न्याय दिलाने का दायित्व सरकार से लेकर हर उत्तराखंडवासी का है. उन्होंने कहा उनको कानून एवं संविधान पर पूरा भरोसा है, अंकिता को जरूर न्याय मिलेगा.
पढ़ें-अंकिता भंडारी केस: SIT प्रमुख बोलीं- राजस्व कर्मचारियों से हो रही पूछताछ, जल्द दाखिल करेंगे चार्जशीट
अंकिता के घर पहुंच चुके हैं एक दर्जन नेता:पौड़ी ब्लाक के डोभ श्रीकोट स्थित अंकिता भंडारी के घर अभी तक एक दर्जन से अधिक राजनेता पहुंच चुके हैं. 6 सितंबर को पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पहुंचे. उनके बाद उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी, कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह पहुंचे. इसी दिन देर शाम को मौजूदा सरकार की बाल विकास मंत्री रेखा आर्य पहुंची थी.
27 सितंबर को नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व बीकेटीसी अध्यक्ष गणेश गोदियाल पहुंचे थे. 30 सितंबर को मुख्यमंत्री पुष्कर धामी और काबीना मंत्री डा. धन सिंह रावत पहुंचे, जबकि बीते बुधवार 5 अक्टूबर को भारतीय किसान मोर्चा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत, गणेश गोदियाल पहुंचे. साथ ही दोपहर को विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी पहंची थी. जबकि गुरूवार 6 अक्टूबर पूर्व काबीना मंत्री हरक सिंह रावत पहुंचे. शनिवार 8 अक्टूबर को पूर्व शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे डोभ श्रीकोट पहुंचे.