पौड़ी:एनसीसी अकादमी की शिफ्टिंग के विरोध में उतरे देवप्रयाग के पूर्व विधायक पूर्व शिक्षा मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी ने सरकार की शव यात्रा निकाली गई. हिंडोला खाल से विरोध स्वरूप निकली यह यात्रा कीर्तिनगर पहुंची, जहां से ये टिहरी, चंबा, नरेंद्रनगर ऋषिकेश होते हुए देहरादून पहुंचेगी. जहां विधानसभा भवन से बगल में बहने वाली रिस्पना नदी में 21 दिसंबर को सरकार के इस पुतले का दाह संस्कार किया जाएगा.
वहीं, यात्रा का संचालन कर रहे मंत्री प्रसाद नैथानी का कहना था कि सरकार ने NCC अकादमी को बिना जनता की परवाह किया देवप्रयाग से पौड़ी शिफ्ट कर दिया. उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया है कि सरकार जनता को पौड़ी और टिहरी के नाम पर लड़वाना चाहती है. उन्होंने सरकार पर यह भी आरोप लगाया कि सरकार श्राइन बोर्ड के गठन के जरिए लोगों के हक हकूकों को छीन रही है.