उत्तराखंड

uttarakhand

पूर्व शिक्षा मंत्री ने निकाली सरकार की शवयात्रा, दून में होगा दाह संस्कार

By

Published : Dec 18, 2019, 7:36 AM IST

एनसीसी अकादमी की शिफ्टिंग के विरोध में उतरे देवप्रयाग के पूर्व विधायक व पूर्व शिक्षा मंत्री प्रसाद नैथानी ने सरकार की शव यात्रा निकाली गई. वहीं, 21 दिसंबर को राजधानी में सरकार के इस पुतले का दाह संस्कार किया जाएगा.

ncc academy shifting
एनसीसी अकादमी की शिफ्टिंग

पौड़ी:एनसीसी अकादमी की शिफ्टिंग के विरोध में उतरे देवप्रयाग के पूर्व विधायक पूर्व शिक्षा मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी ने सरकार की शव यात्रा निकाली गई. हिंडोला खाल से विरोध स्वरूप निकली यह यात्रा कीर्तिनगर पहुंची, जहां से ये टिहरी, चंबा, नरेंद्रनगर ऋषिकेश होते हुए देहरादून पहुंचेगी. जहां विधानसभा भवन से बगल में बहने वाली रिस्पना नदी में 21 दिसंबर को सरकार के इस पुतले का दाह संस्कार किया जाएगा.

एनसीसी अकादमी की शिफ्टिंग

वहीं, यात्रा का संचालन कर रहे मंत्री प्रसाद नैथानी का कहना था कि सरकार ने NCC अकादमी को बिना जनता की परवाह किया देवप्रयाग से पौड़ी शिफ्ट कर दिया. उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया है कि सरकार जनता को पौड़ी और टिहरी के नाम पर लड़वाना चाहती है. उन्होंने सरकार पर यह भी आरोप लगाया कि सरकार श्राइन बोर्ड के गठन के जरिए लोगों के हक हकूकों को छीन रही है.

यह भी पढ़ें:विशेष लेख : महात्मा गांधी के सपनों का स्वच्छ भारत अभी हकीकत से दूर

बता दें कि सरकार द्वारा पौड़ी में हुई कैबिनेट बैठक में पूर्व कांग्रेस सरकार के फैसले को पलटते हुए देवप्रयाग के श्रीकोट मालडा से अकादमी को पौड़ी शिफ्ट करने के फैसले को कैबिनेट में मंजूरी दे दी गई. जिसके कारण देवप्रयाग की जनता 3 महीने से आंदोलनरत है और हिंडोलाखाल में धरना दे रही है. जबकि, श्रीकोट मालडा के ग्रामीण NCC अकादमी के बनाने के लिए अपनी जमीन भी सरकार को सौंप दी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details