उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

श्रीनगर: पूर्व जिला पंचायत सदस्य ने दी आत्मदाह की धमकी, जानिए वजह - former District Panchayat member warns of self-immolation

पिछले कई दिनों से ऋषिकेश नेशनल हाईवे तोताघाटी के पास बंद है. जिसके कारण इस पर यातायात पूरी तरह से बंद है. पूर्व जिला पंचायत सदस्य लखपत भंडारी ने जल्द से जल्द इस हाइवे पर यातायात सुचारू करने की मांग की है.

former-district-panchayat-member-lakhpat-bhandari-threatened-self-immolation
पूर्व जिला पंचायत सदस्य ने दी आत्मदाह की धमकी

By

Published : Sep 4, 2020, 8:37 PM IST

श्रीनगर: पूर्व जिला पंचायत सदस्य लखपत भंडारी ने श्रीनगर-तोताघाटी ऋषिकेश नेशनल हाईवे को लंबे समय से बंद किये जाने पर आपत्ति जताई है. उन्होंने नेशनल हाईवे के अधिशासी अभियंता को इस मामले में एक पत्र लिखा है. जिसमें कहा गया है कि अगर 7 सितंबर तक नेशनल हाईवे नहीं खोला गया तो वे 8 सितंबर को आत्मदाह या जल समाधि लेने के लिए मजबूर हो जाएंगे. उनके इस पत्र के बाद से ही जिला प्रशासन सकते में है.

दरअसल, ऋषिकेश-तोटाघाटी-श्रीनगर मार्ग बाधित होने से जहां यात्रियों को असुविधा हो रही है, वहीं बीमारों को भी ऋषिकेश पहुंचने में भी घंटो लग जा रहे है. इसके अलावा माल भाड़े में भी वृद्धि हो रही है.

नेशनल हाईवे के अधिशासी अभियंता को लिखा पत्र

पढ़ें-कैबिनेट फैसले: उपनल में सभी के लिये खुले नौकरी के द्वार, विधायकों की वेतन कटौती पर विधेयक

यातायात बाधित होने से होटल व्यवसायी भी खासे परेशान हैं. जिसके चलते पूर्व जिला पंचायत सदस्य लखपत भंडारी ने प्रशासन को आत्म दाह की चेतावनी दी है. मार्ग को खोलने के लिए पूर्व में भी भंडारी धरना दे चुके हैं. इसके साथ ही वे इस मामले में आला अधिकारियों से बातचीत भी कर चुके हैं. बावजूद इसके नेशनल हाईवे ऑथोरिटी मार्ग नहीं खोल रही है.

पढ़ें-गढ़वाल केंद्रीय विवि के परीक्षा नियमों में किये गये बदलाव, पढ़ें पूरी खबर

बता दें इन दिनों कौडियाला से आगे तोताघाटी में रोड कटिंग का काम चल रहा है. जिसके लिए यहां रॉक कटिंग की जा रही है. जिससे यहां भूस्खलन की घटनाएं बढ़ गई हैं. जिस वजह से पहले मार्ग बंद रहने की समय सीमा 15 अगस्त तक थी. जिसे बढ़ाकर 25 अगस्त तक कर दिया गया है. बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग के बंद होने पर वाहन ऋषिकेश से वाया बीपुरम मलेथा होते हुए श्रीनगर गढ़वाल जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details