उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पूर्व कांग्रेसी विधायक ने सीएम को बदरीनाथ से चुनाव लड़ने की दी खुली चुनौती - rajendra bhandari challenges CM

पूर्व विधायक राजेंद्र भंडारी ने कहा कि बीजेपी विधायक द्वारा सीएम को बदरीनाथ आकर चुनाव लड़ने का आमंत्रण देना बदरीनाथ की जनता का अपमान है.

सीएम को बदरीनाथ सीट चुनाव लड़ने की दी चुनौती
सीएम को बदरीनाथ सीट चुनाव लड़ने की दी चुनौती

By

Published : Mar 14, 2021, 10:15 PM IST

Updated : Mar 14, 2021, 10:31 PM IST

श्रीनगर: विधायक महेंद्र भट्ट का सीएम तीरथ सिंह रावत को बदरीनाथ सीट से चुनाव लड़ने का आमंत्रण दिये जाने के बाद इस सीट से पूर्व कांग्रेस विधायक रहे राजेंद्र भंडारी ने सीएम को खुली चुनौती दे दी है. साथ ही भंडारी ने कहा कि बीजेपी विधायक द्वारा सीएम को बदरीनाथ आकर चुनाव लड़ने का आमंत्रण देना बदरीनाथ की जनता का अपमान है.

पत्रकारों से मुखातिब होते हुए पूर्व विधायक राजेंद्र भंडारी ने कहा कि बीजेपी का प्रत्याशी कहीं से भी चुनाव लड़े उन्हें सिर्फ हार ही मिलेगी. क्योंकि, बीजेपी के राज में जनता परेशान है. महंगाई आसमान छू रही है, लोगों को मूलभूत सुविधाओं के लिए भी जूझना पड़ रहा है.

सीएम को बदरीनाथ सीट चुनाव लड़ने की दी चुनौती

ये भी पढ़ें:संगठन में गए मदन कौशिक का कद बढ़ा या घटा? जानें क्या कहते हैं जानकार

वहीं, कांग्रेस प्रदेश प्रभारी ने बीजेपी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि बीजेपी का केंद्रीय नेतृत्व ही प्रदेश में सरकार चला रहा है. प्रदेश में कोई सरकार नाम की चीज नहीं है. ऐसे में सारे निर्णय बीजेपी हाई कमान से ही होते हैं, जिससे प्रदेश का अहित हो रहा है. उन्होंने कहा की कांग्रेस अपनी इस यात्रा के जरिये बीजेपी की सरकार को उखाड़ फेंकने का कार्य करेगी. 2022 में कांग्रेस ही सत्ता में आएगी.

Last Updated : Mar 14, 2021, 10:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details